गणेश रूपी अद्भुत बच्चे का हुआ जन्म, खूब चढ़ा चढौना
जनपद में एक गणेश रूपी अद्भुत बच्चे का जन्म हुआ। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड पड़े...
जनपद में एक गणेश रूपी अद्भुत बच्चे का जन्म हुआ। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड पड़े और अंधविश्वास के चलते खूब चढ़ौंना भी चढ़ाया।बाद इस बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
यह भी पढ़ें - पांच माह बाद पटरी पर दौड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस
जनपद के नरैनी तहसील अंतर्गत ग्राम भवानीपुर में अयोध्या प्रसाद पटेल की पत्नी सावित्री देवी ने बुधवार को एक बच्चे का को जन्म दिया जो देखने में गणेश जी जैसा था। जन्म के कुछ ही देर बाद बच्चे की मौत हो गई।इस बीच भवानीपुर और आसपास के गांव में खबर फैल गई कि अयोध्या प्रसाद के घर में गणेश जी जैसा बच्चा पैदा हुआ है फिर क्या था बड़ी संख्या में लोग उस बच्चे के दर्शन करने के लिए गांव में प़डे और अंधविश्वास के चलते रुपया पैसा और फल भी चढाने लगे।यह सिलसिला कई घंटे तक चलता रहा ,बाद मे मृत बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया ।
यह भी पढ़ें - गूगल-गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय...
डॉक्टरों का मानना है कि इस तरह के बच्चे पूर्ण रूप से विकसित नहीं हो पाते, जिससे वह विकृत रूप धारण कर लेते हैं। यह बच्चा भी इसी तरह का अविकसित बच्चा था। वही गांव के लोग इस बच्चे को देखकर भगवान का करिश्मा मान रहे थे।
यह भी पढ़ें - 60 लाख कोरोना जाँच कर इस प्रदेश ने बनाया रिकार्ड...