धीरे से आये कोरोना ने बाँदा में कहर बरपा दिया है, आज के 38 केस

कोरोना आया तो धीरे-धीरे था पर अब इसका असर कहर बरपाने लगा है। धीरे-धीरे चला कोरोना अब बम बनकर फूटने लगा है, तभी तो देर शाम आई एक रिपोर्ट में एक साथ 24 केस मिलना मामूली घटना नहीं है।

धीरे से आये कोरोना ने बाँदा में कहर बरपा दिया है, आज के 38 केस
Corona Update Banda

पहले सुबह 14 और शाम को 24 केस मिलने से यह संख्या 38 पहुंच गयी है। यह जानकारी चित्रकूट धाम मण्डल आयुक्त गौरव दयाल ने दी।

यह भी पढ़ें : बांदा में कोरोना से हुई पहली मौत

देर शाम आई एक रिपोर्ट के अनुसार जिला अस्पताल से 10 लोगों की पहचान कोरोना पाॅजिटिव के रूप में हो गयी है। बाँदा मेडिकल काॅलेज से 35 वर्षीय एक युवक कोरोना पाॅजिटिव है। 4 कोरोना पाॅजिटिव बांदा शहर के अलीगंज क्षेत्र से हैं और 2 कोरोना पाॅजिटिव शहर के स्वराज कालोनी की गली नं. 1 से हैं। अतर्रा से 6 कोरोना पाॅजिटिव जबकि महोबा के जैतपुर से 1 कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है।

यह भी पढ़ें : मास्क न पहननें वालों की गोपनीय जांच कराई जाए : आयुक्त

शुरूआत में यह संख्या 4 से 5 होती थी, पर धीरे-धीरे कभी यह 10 तो कभी 15 अब आम बात हो गयी है। आज सुबह पहले 14 केस एक साथ मिले और अब शाम को एक साथ 24 केस मिलने से इस बात को बल मिला है कि बाँदा भी अब इसकी गहरी गिरफ्त में आ चुका है। आज का आंकड़ा 38 केस पर जाकर रूका है, ये एक भयावह स्थिति है। अब भी संभलने की आवश्यकता है। अधिक जरूरत न होने पर घर पर ही रहने की कोशिश लोगों को करनी चाहिये, वरना कोरोना का कहर अभी और भी व्यापक हो सकता है।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0