हमीरपुर की ग्रामीण जनता को मिले शौचालय व पंचायत भवन

पंचायती राज विभाग द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, वित्त आयोग, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व मनरेगा कन्वर्जेंस के अंतर्गत जनपद के पंचायत भवनो व सामुदायिक शौचालयों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम एनआईसी कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुआ...

Oct 19, 2020 - 21:03
Oct 19, 2020 - 21:16
 0  1
हमीरपुर की ग्रामीण जनता को मिले शौचालय व पंचायत भवन

एनआईसी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री जी के द्वारा एवं जनपद स्तर पर हमीरपुर में विधायक हमीरपुर युवराज सिंह व  विधायिका राठ श्रीमती मनीषा अनुरागी द्वारा जनपद के सामुदायिक शौचालयो एवं पंचायत भवनो का ई- लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर सदर विधायक व राठ विधायिका द्वारा जनपद के कुल 62 सामुदायिक शौचालयो का ई  लोकार्पण तथा 268 सामुदायिक शौचालयों का शिलान्यास किया गया। इसी प्रकार 23 पंचायत भवनों का भी शिलान्यास किया गया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि सामुदायिक शौचालय से हम संपूर्ण स्वच्छता की ओर बढ़ सकेंगे ।

यह भी पढ़ें - बांदा में बडी संख्या में सामुदायिक शौचालयों व पंचायत भवनों का लोकार्पण शिलान्यास

ज्ञात हो कि जनपद पहले ही शत प्रतिशत व्यक्तिगत शौचालयो के साथ ओडीएफ घोषित किया जा चुका है। तथा छूटे हुए परिवारों को ओडीएफ प्लस के अंतर्गत शामिल कर उनको इस योजना से आच्छादित किया गया है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने कहा कि जनपद में 100 दिवसों के अंदर सभी आंगनवाड़ी और प्राथमिक विद्यालयों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य किया जाएगा ताकि वहां  अध्ययनरत छात्रों/ आंगनवाड़ी में आने वाले छोटे बच्चों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके। इसके अलावा जनपद में  सभी परिवारों को  नल से शुद्ध जल उपलब्ध कराने का भी  कार्य तेजी से क्रियान्वित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें - हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट के बिना आरटीओ में अब नहीं होंगे वाहन संबंधी कार्य

प्रत्येक सामुदायिक शौचालय के रखरखाव/ देखरेख हेतु स्वयं सहायता समूह की एक महिला का चयन किया  जाएगा जिससे उसको रोजगार  उपलब्ध होगा। इसके अंतर्गत संबंधित महिला को  ₹6000  प्रति माह सहायता धनराशि/ मानदेय उपलब्ध होगा।

इस मौके अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव , पीडी चित्रसेन सिंह , डीपीआरओ राजेन्द्र प्रकाश ,ग्राम प्रधान  हेलापुर व कुंडौरा, स्वयं सहायता समूह की महिला मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - योगी ने राज्य की ग्राम पंचायतों को दिया ये बड़ा तोहफा

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0