संकल्प पत्र भारत के सुनहरे भविष्य का रोडमैप : जितेंद्र सिंह सेंगर
लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को शुरू होने के साथ ही बांदा-चित्रकूट...
एमएलसी ने कहा कि जनता को पीएम की गारंटी पर है भरोसा
चित्रकूट। लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को शुरू होने के साथ ही बांदा-चित्रकूट लोकसभा क्षेत्र में आगामी 20 मई को मतदान होना है। ऐसे में भाजपा ने 14 अप्रैल को अपना घोषणा पत्र जारी किया। जिसे लेकर भाजपा द्वारा हर जगह अपने मंत्रियों और संगठन के कार्यकर्ता के जरिये भाजपा के संकल्प पत्र में क्या खास है और किस प्रकार वह इस लोकसभा चुनाव में 400 का आंकड़ा पार करेगी इसे लेकर पत्रकार वार्ता की जा रही है। सोमवार को एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर ने भाजपा सांसद आरके सिंह पटेल के साथ चुनाव कार्यालय में पत्रकार वार्ता की।
सोमवार को एमएलसी जितेंद्र सेंगर ने बीजेपी के घोषणा पत्र को लेकर कहा कि यह संकल्प पत्र भारत के सुनहरे भविष्य का रोडमैप है। 2014 और 2019 में भी भाजपा ने संकल्प पत्र जारी किया था। दोनों ही बार के संकल्प पत्र में जो लिखा था, उसे हमने पूरा किया है।