लखनऊ से चार शहरों के बीच खुलेगा यात्री प्लाजा, रोडवेज बसों का यहां होगा ठहराव

राजधानी लखनऊ से चार शहरों के बीच यात्रियों को बेहतर खानपान की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए यात्री प्लाजा खोलने की तैयारी शुरू हो गई है..

Aug 17, 2021 - 04:12
Aug 17, 2021 - 05:21
 0  2
लखनऊ से चार शहरों के बीच खुलेगा यात्री प्लाजा, रोडवेज बसों का यहां होगा ठहराव
फाइल फोटो
  • यात्री प्लाजा में 50 रुपये में दाल,चावल,चार रोटी, सब्जी, सलाद और आचार मिलेगा

राजधानी लखनऊ से चार शहरों के बीच यात्रियों को बेहतर खानपान की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए यात्री प्लाजा खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। यहां पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) की बसों का ठहराव किया जाएगा। राजधानी लखनऊ से चार शहरों के बीच दोनों दिशाओं में आठ यात्री प्लाजा खोलने की तैयारी है।

यह भी पढ़ें - योगी कैबिनेट का फैसला, सांसद व विधायक होंगे खनिज फाउंडेशन न्यास के सदस्य

यात्री प्लाजा लखनऊ से बहराइच रूट पर रामनगर क्षेत्र में बाईं तरफ और लखनऊ से प्रयागराज रूट पर कुचरिया से ऊंचाहार के बीच में खोला जाएगा। इसके अलावा लखनऊ-रायबरेली-कानपुर रूट पर कैंची मोड़ के पास बाईं तरफ और लखनऊ-बाराबंकी-अयोध्या रूट पर भिटरिया व कोटवा सड़क के पास खोला जाएगा।

यात्री प्लाजा खुलने से सफर के दौरान यात्रियों को बेहतर खाना मिल सकेगा। 24 घंटे एसी, साधारण समेत स्लीपर बसें प्लाजा में रुक सकेंगी। बस चालकों को यात्री प्लाजा पर बस रोकने के प्रमाण के तौर पर रसीद दिखानी होगी।

यह भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश के कई रेलवे स्टेशन होंगे हाईटेक, यात्रियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

यात्री प्लाजा में 50 रुपये में दाल, चावल, चार रोटी, सब्जी, सलाद और आचार मिलेगा। बस में सफर करने वाले यात्री रोडवेज के ''व्हील ऑन रोड एप'' से बस पहुंचने से पहले भी ऑनलाइन खाना बुक करा सकेंगे।

क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि खानपान में गड़बड़ी मिलने पर परिवहन निगम मुख्यालय यात्री प्लाजा का अनुबंध सीधे रद्द कर सकेगा। यात्रियों की शिकायत पर खानपान में गड़बड़ी की जांच की जाएगी। ताकि यात्रियों को बेहतर भोजन मिल सके।

यह भी पढ़ें - काबुल हवाई अड्डा पूरी तरह से तालिबान के नियंत्रण में, अमेरिकी सेना ने की हवाई फायरिंग

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 3
Dislike Dislike 1
Love Love 3
Funny Funny 2
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1