यहां थम नही रहा बुखार का प्रकोप, किशोर की मौत, दस मरीज भर्ती
जिला अस्पताल में उल्टी दस्त, पेट दर्द व डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बुखार ....
चित्रकूट।
जिला अस्पताल में उल्टी दस्त, पेट दर्द व डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बुखार के चलते किशोर की मौत हो गई। जबकि दस मरीज डायरिया व उल्टी दस्त के भर्ती हुए हैं।
यह भी पढ़ें- बांदाः इन मांगों को लेकर दृष्टिहीन छात्रों ने सड़क पर लगाया जाम
शनिवार को जिला अस्पताल के ओपीडी में 730 मरीज इलाज कराने पहुंचे। अस्पताल में मरीजों की लंबी भीड़ देखी गई। सरधुआ थाना क्षेत्र के पनौटी गांव निवासी हुबलाल के 15 वर्षीय पुत्र अखिलेश को बुखार से ग्रसित होने के चलते शुक्रवार की शाम भाई वीरेंद्र ने भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजन पुलिस को सूचना दिए बगैर शव को अपने घर ले गए। इसके अलावा शिवरामपुर निवासी जीतू का चार वर्षीय पुत्र प्रांशू, सीतापुर निवासी पिंटू (23), रौली कल्याणपुर निवासी अखिलेश का तीन वर्षीय पुत्र चुन्नू, भैरों पागा निवासी अमित पुत्र राजकुमार, सेमरदहा निवासी रूपरानी (40), कांडी खेरा निवासी प्रेमलाल की पुत्री पूर्णिमा, लमेहटा निवासी कल्याणी (35), गढ़चपा निवासी प्यारेलाल की तीन वर्षीय पुत्री सौम्या, लोधौता कला निवासी सुखलाल की एक वर्षीय पुत्री सोनम व लौढिया बुजुर्ग निवासी सुखिया (45) को उल्टी दस्त, पेट दर्द व डायरिया के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।.
यह भी पढ़ें- "शहीद पत्रकार सुरेश चंद्र गुप्ता के अतुल्य बलिदानों को पत्रकारों का सहृदय नमन" : दिनेश निगम दद्दा जी