किसी भी मृतक कर्मी का कोई भी ड्यूज बकाया नहीं रहना चाहिए : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार शाम वाराणसी में 20 मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री..

किसी भी मृतक कर्मी का कोई भी ड्यूज बकाया नहीं रहना चाहिए : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ / Chief Minister Yogi Adityanath

वाराणसी,

  • वाराणसी दौरे में मुख्यमंत्री ने मृतक आश्रितों में बांटे नियुक्ति पत्र, बच्चे को भी दुलारा

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार शाम वाराणसी में 20 मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मृतक कर्मियों के कोई भी ड्यूज बकाया नहीं रहना चाहिए, इसका निस्तारण शीघ्र प्राथमिकता पर सुनिश्चित कराया जाए।

दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर आये मुख्यमंत्री ने कंचन लता को नियुक्ति पत्र देने के दौरान उनके साथ आए छोटे बच्चे को दुलार करते हुए बच्चे को खूब पढ़ाने की नसीहत दी।  मृतक आश्रितों को भी ईमानदारी एवं मेहनत के साथ अपने दायित्वों का निर्वाह करने को कहा। मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र प्राप्त होने पर मृतक आश्रित काफी खुश दिखे। 

यह भी पढ़ें - योगी राज में तेजी से बढ़ी उप्र की एसजीडीपी, देश में दूसरे नंबर पर

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि जनपद में कुल 81 कोविड एवं नान कोविड के सरकारी कर्मियों को चिन्हित किया गया था। जिसमें से 27 लोगों को नियुक्ति पत्र जारी किया गया है, जिसमें से उपस्थित 20 लोगों को नियुक्ति पत्र उपलब्ध करा दिया गया।

जबकि शेष 54 में से 13 लोगों के नियुक्ति प्राधिकारी शासन स्तर पर होने के कारण उनके नियुक्ति का प्रकरण शासन स्तर पर भेज दिया गया है। जबकि 41 लोगो ने अपने व्यक्तिगत कारणों से समय की मांग की है। जिसे भी शासन स्तर पर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें - रानी लक्ष्मीबाई का बलिदानी जीवन प्रत्येक भारतीय के लिए महान प्रेरणा - मुख्यमंत्री 

  • इन लोगों को मुख्यमंत्री ने दिया नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री ने अमन कुमार को ग्राम विकास अधिकारी पद, प्रशांत कुमार मिश्रा को कृषि विभाग में कनिष्ठ सहायक पद पर, कंचन लता को शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक एवं पूजा मिश्रा को शिक्षा विभाग में ही परिचारक के पद पर सहित 04 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया। 

यह भी पढ़ें - उप्र ने एक दिन में 1.53 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का बनाया सबसे बड़ा कीर्तिमान

हि.स

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1