मम्मी, मुझे माफ करना! लिख कर कक्षा नौ की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम
माता-पिता की गैरमौजूदगी में कक्षा नौ की छात्रा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घर लौटे माता पिता को बेटी फांसी के फंदे पर लटकती हुई ...
बांदा,
माता-पिता की गैरमौजूदगी में कक्षा नौ की छात्रा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घर लौटे माता पिता को बेटी फांसी के फंदे पर लटकती हुई मिली। यह देखते ही उनके होश उड़ गए। बेटी ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें लिखा है ‘अब न रहेंगे और ना किसी से बोलेंगे, माफ करना मम्मी।’
यह भी पढ़ें - सत्याग्रह कर रही महिलाओं ने मांगे पूरी न होने पर, दी सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी
घटना जनपद के नरैनी थाना क्षेत्र के संतराम पुरवा की है। जहां के रहने वाले धीरेंद्र वर्मा की 14 वर्षीय पुत्री कुमारी राखी नौंवी कक्षा की छात्रा थी। शुक्रवार सुबह धीरेंद्र अपनी पत्नी रूपा को लेकर इंडियन बैंक कालोनी की किस्त निकालने गए थे। भीड़ होने के चलते देर हो गई और शाम करीब छह बजे घर लौटे। खपरैल की धन्नी से रस्सी के फंदे पर इकलौती बेटी को लटकता देख दोनों चीख पड़े। आसपास से लोग जुट गए। उन्होंने यह सब देखने के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें - UPSSSC परीक्षार्थियों के लिए राहतः कानपुर-फतेहपुर मेमू स्पेशल ट्रेन चलेगी, रोडवेज की 100 स्पेशल बसें भी दौडेंगी
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी अरविंद सिंह गौर ने जांच पड़ताल की तो कमरे में सुसाइड नोट बरामद हुआ। सुसाइड नोट में लिखा है, ‘अब न हम रहेंगे और न किसी से बोलेंगे, हम किसी की वजह से जान नहीं दे रहे हैं। मुझे माफ करना मेरी प्यारी मम्मी।’वहीं पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद करके किशोरी का मोबाइल कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है। ताकि आत्महत्या का पुख्ता सबूत मिल सके और पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें -प्रेमी की हत्या में शामिल प्रेमिका समेत इन चार अभियुक्तों को पुलिस ने दबोचा