उत्तर प्रदेश में सात मई को मॉक ड्रिल होगी — पुलिस महानिदेशक

उतर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में...

May 6, 2025 - 14:16
May 6, 2025 - 14:17
 0  185
उत्तर प्रदेश में सात मई को मॉक ड्रिल होगी — पुलिस महानिदेशक

लखनऊ। उतर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में सात मई को मॉक ड्रिल होगी। सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल करेगा। मॉक ड्रिल कितने बजे होगा, इसको लेकर ज़िला स्तर पर तीन कैटेगरी बनाई गई है। समय से लेकर स्थान जैसे फ़ैसले ज़िला स्तर पर किए जाएंगे। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन वहां के आम नागरिकों के साथ समुचित समन्वय स्थापित करेगें। आम नागरिकों को हवाई हमले, ड्रोन अटैक और मिसाइल हमले जैसी स्थितियों से बचाव की जानकारी साझा करेगें।

बता दें कि जम्मू कश्मीर में पहलगाम के आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने सात मई को देश के कई राज्यों में मॉक ड्रिल करने के निर्देश दिये हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के भीतर भी मॉक ड्रिल की तैयारियां की जा रही है। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने इस संबंध में पत्रकारों से वार्ता की और मॉक ड्रिल व ब्लैकआउट के संबंध में जानकारी दी।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0