नौ मार्च को लोक अदालत को लेकर बैंक अधिकारियों के साथ की बैठक

आगामी नौ मार्च को होन जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन कि लिए बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण...

Feb 8, 2024 - 00:19
Feb 8, 2024 - 00:21
 0  9
नौ मार्च को लोक अदालत को लेकर बैंक अधिकारियों के साथ की बैठक

ऋण संबंधी मामलों के निष्पादन में अपनाएं नरम रुख : सचिव

चित्रकूट। आगामी नौ मार्च को होन जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन कि लिए बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश विकास कुमार प्रथम के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला जज फर्रूख इनाम सिद्दीकी ने बैंक अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें अधिक से अधिक वाद सुलह समझौत के आधार पर निस्तारित कराने पर जोर दिया गया। 

यह भी पढ़े : मैन पावर बढ़ाकर कार्य की प्रगति कराएं : डीएम

जनपद न्यायालय परिसर में हुई बैठक में प्राधिकरण के सचिव अपर जिला जज फर्रूख इनाम सिद्दीकी ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार आगामी नौ मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी बैंक प्रबंधकों से कहा कि इस लोक अदालत में सक्रियातपूर्वक अपना योगदान दें। जिनका बैंक खाता एनपीए हो चुका है उन पक्षकारों को चिन्हित कर उन्हें नोटिस जारी करें और राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौते के अधार पर होने वाले निस्तारण की जानकारी दे। जिससे आम जनमानस को लाभ मिल सके। उन्हें सभी बैंक प्रबंधकों को निर्देश देते हुए कहा कि ऋण सम्बन्धी मामलों के निष्पादन में लचीला रूख अख्तियार करें। जिससे बैंक खाताधारक को भी छूट मिल जाए और बैंक का पैसा भी न डूबे। इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक कर्वी के मुख्य प्रबंधक मनोज कुमार, श्रीराम फाइनेंस के शाखा प्रबंधक मो नदीम अख्तर, अफजल खान, इण्डियन बैंक के पवन कुमार झा, पंजाब नेशनल बैंक के अंकित जैन, यूनियन बैंक आफ इण्डिया के शाखा प्रबंधक अमित कुमार, बैंक आफ इण्डिया के शाखा प्रबंधक रोहित रंजन आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : कार्यकारी अध्यक्ष ने हनुमानगढ़ी के महंत से की भेंट

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0