चाहे डालो जेल में या बना लो बंदी, नहीं होने देंगे चकबंदी

जिलाधिकारी परिसर पहुंचे सैकड़ाें किसानों ने साेमवार काे चकबंदी का विरोध करते हुए चकबंदी कार्यालय का घेराव...

Apr 28, 2025 - 16:54
Apr 28, 2025 - 19:34
 0  77
चाहे डालो जेल में या बना लो बंदी, नहीं होने देंगे चकबंदी

चिलचिलाती धूप में किसानों ने किया चकबंदी कार्यालय का घेराव

झांसी। जिलाधिकारी परिसर पहुंचे सैकड़ाें किसानों ने साेमवार काे चकबंदी का विरोध करते हुए चकबंदी कार्यालय का घेराव किया। चिलचिलाती धूप में जमीन पर बैठकर किसानाें ने उग्र प्रदर्शन करते हुए नारे लगाए कि 'चाहे डालो जेल में या बना लो बंदी, नहीं होने देंगे चकबंदी'।

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कांग्रेसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि हम लोग किसी भी सूरत में ग्राम कचनेव में चकबंदी नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि चकबंदी से किसान बहुत परेशान हैं। उन्हाेंने कहा कि हम बुंदेलखंड के लोग हैं, जो एक बात वाले होते हैं। उन्होंने बताया कि चकबंदी अधिकारी ने समिति के अध्यक्ष व सदस्यों की सहमति के बिना चकबंदी रजिस्टर के बगैर अपनी मर्जी से दस्तावेज तैयार कर लिए, जिन पर समिति के अध्यक्ष के हस्ताक्षर तक नहीं हैं। कांग्रेस नेता ने किसानों के साथ जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए कहा कि यदि किसानाें काे न्याय नहीं मिला तो वह फिर यहां आएंगे और परिवार की महिलाओं और बच्चों को लेकर धरने पर बैठ जाएंगे।

सपा भी पहुंची नम्बर बढ़ाने

किसानों की मांगों के समर्थन में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह भोजला भी आ गए। उन्होंने किसानों से मिलकर कहा कि पूरी पार्टी किसानों के हितों के लिए उनके साथ खड़ी है। यदि उनके साथ अन्याय हो रहा है तो उसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0