मोबाइल के विवाद में पति-पत्नी ने जहर खाकर दी जान

बड़ागांव थाना क्षेत्र में मोबाइल को लेकर हुए विवाद में पत्नी ने शनिवार को जहर खाकर जान दे दी। पत्नी की मौत के बाद पति ....

Jul 8, 2023 - 10:20
Jul 8, 2023 - 10:21
 0  2
मोबाइल के विवाद में पति-पत्नी ने जहर खाकर दी जान

झांसी,

दो मासूम बच्चे हुए अनाथ

बड़ागांव थाना क्षेत्र में मोबाइल को लेकर हुए विवाद में पत्नी ने शनिवार को जहर खाकर जान दे दी। पत्नी की मौत के बाद पति ने भी जहर खा लिया, जिससे उसकी भी मौत हो गई। परिवार में दो बच्चे बचे हैं।

यह भी पढ़ें -अमरनाथ यात्रा के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन, बुन्देलखण्ड के किस स्टेशन पर होगा हाल्ट? जानें पूरी डिटेल



बड़ागांव थाना क्षेत्र में पारीछा स्टेशन रोड निवासी 32 वर्षीय अरविंद रायकवार और उनकी 30 वर्षीय पत्नी राजेंद्री देवी बीती रात रिश्तेदारी में एक समारोह में शामिल होने गए थे। जहां सेल्फी को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गयी। इसके बाद राजेन्द्री ने घर पहुंचकर जहर खा लिया। उसे लेकर परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गयी। यह सुनते ही पति अरविंद ने भी जहर खा लिया। कुछ देर बाद उसकी भी मौत हो गयी। परिजनों की सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें -हमीरपुरःयुवक को खेतों में दौड़ा-दौड़ाकर अज्ञात लोगों ने बेरहमी से मार डाला 

हिस

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0