फोटो युक्त निर्वाचक नामावली निरीक्षण के लिए उपलब्ध
जिला निर्वाचन अधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की उपस्थिति मे निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 236-चित्रकूट विधानसभा...
चित्रकूट। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की उपस्थिति मे निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 236-चित्रकूट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा साहू ने बताया की फोटो युक्त निर्वाचक नामावली निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 के अनुसार तैयार की गई है उसकी एक प्रति कार्यालय के समय के दौरान कार्यालय में और मतदेय स्थलों, मतदान केंद्रों पर निरीक्षण के लिए उपलब्ध है।
यह भी पढ़े : मेला क्षेत्र को सात जोन तथा 22 सेक्टर में किया गया विभाजित
निर्वाचक नामावली के तैयार किए जाने की अर्हता तारीख 1 जनवरी 2025 है। यदि पूर्वोक्त अर्हक तारीखों के संदर्भ में नामावली में किसी नाम को सम्मिलित किए जाने के लिए कोई दावा या किसी नाम के सम्मिलित किए जाने के लिए कोई आक्षेप किया जाता है या किसी प्रविष्टि की विशिष्टियो की बाबत कोई आक्षेप हो, तो वह 28 नवंबर 2024 को या उससे पूर्व प्रारूप 6, 6 क, 7 या 8 में जो समुचित हो उक्त प्रारूप में दाखिल किया जाए एक पत्र नागरिक को जो 1 जनवरी 2025 वर्ष के पश्चातवर्ती आधारित 1 अप्रैल 2025, 1 जुलाई 2025 या 1 अक्टूबर 2025 में किसी को 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले हैं वह भी सूचना की तारीख से अग्रिम में प्रारूप 6 में निर्वाचक नामावली में अपना नाम सम्मिलित करने के लिए दावा कर सकेगा और उस पर संबंधित अहर्ता तारीख के संदर्भ में संबंधित तिमाही में विचार और विनिश्चय किया जाएगा। हर ऐसा दावा या आक्षेप या तो तहसील कार्यालय में या मतदेय स्थल, मतदान केंद्र पर पदाभिहित अधिकारी के समक्ष या ग्राम सभा, गांव, नगर निकाय, मोहल्ला वार्ड में आयोजित बैठकों या नीचे दिए गए पते पर डाक द्वारा ऐसे भेज दिया जाए कि वह 28 नवंबर 2024 के पश्चात ही प्राप्त हो जाए। इस अवसर पर तहसीलदार वाचसपति सिंह, नायक तहसीलदार मंगल यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े : दीपावली की तिथि को लेकर फिर काशी में छिड़ी बहस, विद्वत परिषद ने 31 अक्टूबर को बताया