रंजिश के चलते चाचा चाची ने की थी मासूम की हत्या, दंपत्ति और बेटी गिरफ्तार

तीन दिन पहले शहर के चमरौडी  मोहल्ले में एक पांच वर्षीय मासूम बालिका की हत्या के मामले में पुलिस ने..

Jul 8, 2021 - 10:24
Jul 8, 2021 - 10:34
 0  1
रंजिश के चलते चाचा चाची ने की थी मासूम की हत्या, दंपत्ति और बेटी गिरफ्तार

तीन दिन पहले शहर के चमरौडी  मोहल्ले में एक पांच वर्षीय मासूम बालिका की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतका की चाचा चाची और उसकी चचेरी बहन को गिरफ्तार किया है और दावा किया है कि रंजिश के चलते हत्या की गई है।

ह भी पढ़ें - बाँदा : नौकरी के नाम पर आधा सैकड़ा युवा बेरोजगार ठगी का शिकार

इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि गत 5 जुलाई को श्रीमती माया देवी पत्नी स्व. चुन्नू वर्मा निवासी चमरौडी चौराहा ने बांदा कोतवाली में तहरीर दी थी कि मेरी बेटी आरती (5 ) खेलते खेलते कही चली गई है। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो मासूम की लाश नाले में मिली। जिसकी गला रेत कर हत्या की गई थी। इस मामले में पूछताछ के लिए बच्ची के चाचा चाची व उनकी पुत्री को हिरासत में लिया गया था।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त  अभियुक्ताओ द्वारा बच्ची की हत्या करने की वजह व घटना को अंजाम देने का तरीका बताया और तीनों अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक बच्ची के पिता स्व. चुन्नू वर्मा द्वारा चमरौडी चौराहा पर अभियुक्त मूलचंद के साथ मारपीट की गई थी। उसी बदले की भावना को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है।

ह भी पढ़ें - बाँदा : जमीन में गड़े धन पाने की लालसा में मासूम बच्चे की हत्या, मां बेटी सहित तीन गिरफ्तार

पुलिस ने  इस मामले में मृतका के चाचा मूलचंद रैदास और चाची श्रीमती रानी तथा बेटी कांति निवासी परशुराम तालाब चमरौडी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

बताते चले कि कि मृतका की मां ने आरोप लगाया था कि जमीन में गड़े हुए धन के लालच में अभियुक्तों द्वारा मेरी बेटी की बलि दी गई है जबकि पुलिस ने बलि की घटना घटना से इंकार किया है। अभियुक्तों को गिरफ्तार में कोतवाली प्रभारी भास्कर मिश्रा ,आरक्षी राजेश कुमार,  राकेश तोमर व महिला आरक्षी पूजा रावत शामिल रही।

ह भी पढ़ें - फांसी लगा रहे युवक को दरवाजा तोड़कर पुलिस ने सकुशल बचाया

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0