देश में कोरोना के मामले 11 लाख के पार, एक ही दिन में 40 हजार से ज्यादा मामले आए सामने

देश में वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या में अब तेजी से बढ़ोतरी होने लगी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 40 हजार 425 नए मामले सामने आए हैं...

देश में कोरोना के मामले 11 लाख के पार, एक ही दिन में 40 हजार से ज्यादा मामले आए सामने
Corona Update

नई दिल्ली

  • सात लाख से ज्यादा लोग हो चुके हैं स्वस्थ

यह अब तक की सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 11,18,043 पर पहुंच गई है। वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटों में 681 लोगों की मौत हो गई। इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 27,497 तक पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें : कोरोना संक्रमण न थमा तो प्रशासन उठा सकता है सख़्त कदम

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 3,90,459 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर भी है देश में पिछले 24 घंटे में 22664 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक कोरोना से 700087 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इसके साथ देश का रिकवरी रेट बढ़कर 62.62 प्रतिशत हो गया है।

राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना के मरीजों की संख्या इस प्रकार से है-

अंडमान और निकोबार- 203, आंध्रप्रदेश में 49650, अरुणाचल प्रदेश-740, असम-23999, बिहार-26569,चंडीगढ़-717,छत्तीसगढ़-5407, दिल्ली- 122793, दादरा नगर हवेली और दमण व दीव- 605, गोवा 3657, गुजरात-48355, हरियाणा- 26164, हिमाचल प्रदेश- 1483, झारखंड- 5535, कर्नाटक- 63772 , केरल-12480, मध्यप्रदेश-22600, महाराष्ट्र-3,10,455,मणिपुर-1911,मिजोरम-450,मेघालय-284,नगालैंड-988,ओडिशा-17437,पुदुचेरी-1999,पंजाब-10100,राजस्थान-29434,सिक्किम-283, तमिलनाडु-170693, तेलंगाना- 45076, त्रिपुरा-2878, जम्मू और कश्मीर-13899, लद्दाख-1178, उत्तरप्रदेश में 49487, उत्तराखंड-4515, पश्चिम बंगाल- 42487 मामले की पुष्टि हो चुकी है।

यह भी पढ़ें : 13 वर्षो से फरार इनामिया अपराधी हेमराज पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0