कोचिंग संचालक ने बच्चे को बेरहमी से पीटा, वीडियो हुआ वायरल
एक कोचिंग सेंटर में कोचिंग संचालक को एक साढे 6 साल के बच्चे ने एक लड़की के साथ गलत हरकतें देख लिया। जिससे नाराज होकर कोचिंग संचालक..

एक कोचिंग सेंटर में कोचिंग संचालक को एक साढे 6 साल के बच्चे ने एक लड़की के साथ गलत हरकतें देख लिया। जिससे नाराज होकर कोचिंग संचालक ने बच्चे को लात घूंसे और डण्डे से जमकर मारा पीटा। जिससे बच्चे की हालत खराब हो गई।
यह खबर पाकर बड़ी संख्या में वहां ग्रामीण एकत्र हो गए और कोचिंग संचालक की जमकर धुनाई की। इसी दौरान कोचिंग संचालक मौका देखकर फरार हो गया। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो बिहार के मसौढ़ी जिले के धनरूआ थाना अंतर्गत जया क्लासेस कोचिंग का है।
यह भी पढ़ें - युवती ने नाबालिग लडकी से किया होमोसेक्स, डर्टी पिक्चर भी बना डाली
यह भी पढ़ें - कानपुर सेंट्रल-चित्रकूट इंटरसिटी सुपरफास्ट ट्रेन संशोधित समय पर चलेगी
यह भी पढ़ें - बेतवा एक्सप्रेस दुर्ग से कानपुर का रूट डायवर्ट, मानिकपुर प्रयागराज से होते हुए कानपुर पहुंचेगी
कोचिंग संचालक ने बच्चे को बेरहमी से पीटा#coachingoperator #children #brutallybeaten #VideoViral #ViralVideo #teacher #crime #Police pic.twitter.com/CxNahj1K38 — Bundelkhand News (@bundelkhandnews) July 6, 2022
What's Your Reaction?






