दृष्टिबाधित छात्र-छात्राओं को बांटे गए स्मार्ट विजन ग्लास
जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय में इंडियन आयल कॉरपोरेशन की पहल पर रोटरी क्लब...

पुस्तक पढ़ने के साथ लोकेशन और फेस रीडिंग में होगा सहायक
चित्रकूट। जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय में इंडियन आयल कॉरपोरेशन की पहल पर रोटरी क्लब मद्रास पूर्वी द्वारा दृष्टिबाधित छात्रा-छात्राओं को स्मार्ट विजन ग्लास का वितरण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएम शिवशरणप्पा जीएन एवं कुलपति प्रो शिशिर कुमार पांडेय ने देवी सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ अमित कुमार द्विवेदी ने मंत्रोच्चार व छात्रा प्रियंका आदि ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। शिक्षा संकाय के अधिष्ठाता डॉ निहार रंजन मिश्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया। इंडियन आयल कारपोरेशन के जनरल मैनेजर अतुल कपूर ने स्मार्ट विजन ग्लास की खूबियां बताते हुए कहा कि यह दृष्टिबाधितों के सपनों को साकार करने का एक प्रयास है। इसके द्वारा दृष्टिहीन विद्यार्थी पुस्तक पढ़ने के साथ ही लोकेशन और फेस रीडिंग भी ले सकेंगे। रोटरी क्लब मद्रास के बद्रीनारायण एन ने कहा कि यह एक परिवर्तनकारी पहल है। रोटरी क्लब द्वारा लगभग 25 सौ स्मार्ट विजन ग्लास का वितरण किया जा चुका है। साथ ही इंडियन आयल कारपोरेशन के साथ मिलकर लगभग एक हजार स्मार्ट विजन ग्लास छात्र-छात्राओं को दिए जा चुके हैं। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के जोनल डायरेक्टर राज बहादुर सिंह ने इस तकनीकी को विद्यार्थियों के ज्ञान के द्वारा खोलने वाली बताया। उन्होंने कहा कि इस तकनीक से शिक्षा में क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा और विद्यार्थियों को नए अवसर प्राप्त होंगे। विवि के कुलपति प्रो शिशिर कुमार पांडेय ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन और रोटरी क्लब के सभी सदस्यों को नेक कार्य के लिए बधाई दी। उन्होंने दृष्टिबाधितों के सपनों की उड़ान बताया। मुख्य अतिथि डीएम ने इसे क्रांतिकारी पहल बताते हुए सभी सदस्यों से कहा कि विश्वविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं तक यह स्मार्ट ग्लास उपलब्ध कराने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द चित्रकूट में विकलांगों के उपकरणों का निर्माण प्रारंभ होने वाला है। जिससे दिव्यांग भरपूर उपयोग कर सकेंगे। कार्यक्रम समन्वयक डॉ रवि प्रकाश शुक्ला ने आए हुए अतिथियों के प्रति धन्यवाद जताया। इस अवसर पर बीएल पाल, डा. महेन्द्र कुमार उपाध्याय, डा. विनोद कुमार, डा. अमित अग्निहोत्री, डा. दुर्गेश मिश्रा, डा. अजय पांडेय, डा. पवन दुबे आदि मौजूदद रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. भविष्या माथुर ने किया।
What's Your Reaction?






