पुलिस ने लूट के आरोपी को किया गिरफ्तार

लूट के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से सोने का लॉकेट, छह जवा सोने में मढ़े मोती एवं...

Apr 29, 2025 - 10:03
Apr 29, 2025 - 10:04
 0  5
पुलिस ने लूट के आरोपी को किया गिरफ्तार

सोने का लाकेट, मोती, तमंचा व कारतूस बरामद

चित्रकूट। लूट के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से सोने का लॉकेट, छह जवा सोने में मढ़े मोती एवं तमंचा, कारतूस बरामद हुए हैं।

पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल के पर्यवेक्षण में कोतवाली कर्वी पुलिस टीम ने लूट के आरोपी राहुल रैकवार पुत्र स्व रामबाबू निवासी भरतपुरी कर्वी को सिंचाई कालोनी के पास से लूट के सोने के लॉकेट, छह जवा मोती सोने में मढ़े, एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है। बताया गया कि 26 अप्रैल को दशरथी देवी पत्नी भोला प्रसाद निवासी लक्ष्मणपुरी बस स्टैण्ड स्वराज कॉलोनी ने कोतवाली में सूचना दिया कि सुबह घर के सामने टहल रही थी। तभी एक अज्ञात व्यक्ति उन्हे धक्का मारकर गले से सोने का मंगलसूत्र लूट कर भाग गया। जिसकी सीसीटीवी फुटेज कैमरे में कैद हुई है। सूचना पर पुलिस ने मामला पंजीकृत किया। पुलिस अधीक्षक ने घटना के शीघ्र अनावरण के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह को निर्देश दिए। 27 अप्रैल को एसआई गौरव तिवारी ने टीम के साथ आरोपी राहुल रैकवार को दबोच लिया। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0