उत्साह-सौहार्द के साथ मनाएं गणतंत्र दिवस : एडीएम

एडीएम उमेश चन्द्र निगम की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाए जाने के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार...

उत्साह-सौहार्द के साथ मनाएं गणतंत्र दिवस : एडीएम

चित्रकूट। एडीएम उमेश चन्द्र निगम की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाए जाने के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

उन्होंने बताया कि प्रातः सात बजे मलिन बस्तियों में सफाई अभियान, आठ बजे प्रभातफेरी घोष के साथ एनसीसी, स्काउट तथा झांकियां, 8ः30 बजे समस्त सरकारी, अर्द्ध सरकारी भवनों में झंडारोहण, राष्ट्रगान, संविधान के संकल्प का स्मरण तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान, 9ः30 बजे पुलिस लाइन में पुलिस परेड कार्यक्रम, 10 बजे समस्त शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण राष्ट्रगान संविधान के संकल्प का स्मरण, खेलकूद तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम, 10ः15 बजे जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल एवं मिठाई का वितरण, 10ः30 बजे साइकिल दौड़, 9 से 10ः30 बजे तक स्टेडियम में वॉलीबॉल प्रतियोगिता, दो बजे दृष्टि संस्था शंकर बाजार कर्वी में फल वितरण, तीन बजे रूट मार्च का आयोजन किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को देखते हुए सभी संयोजक तथा सह संयोजक अधिकारियों को निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस को सादगी, सौहार्द, निष्ठा और गरिमा से उत्साह पूर्वक मनाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी विभागाध्यक्ष अपने कार्यालयों को आकर्षक सजाएं। कहा कि गणतंत्र दिवस को मनाये जाने के लिए जो शासन से दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं उसी के अनुसार कार्यक्रम आयोजित कराए जाएं। बैठक में एसडीएम मानिकपुर मोहम्मद जसीम, अपर सीएमओ डॉ एमके जतारिया, अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक अनुराग शर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र कुमार, पीटीओ दीप्ति त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता विद्युत दीपक सिंह, जल संस्थान डीके सत्संगी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0