प्रेस क्लब ऑफ यूपी के कार्यालय पहुंचे भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य
भाजपा चित्रकूट के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य का प्रेस क्लब ऑफ यूपी के जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय....

चित्रकूट। भाजपा चित्रकूट के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य का प्रेस क्लब ऑफ यूपी के जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय में आगमन हुआ। इस अवसर पर प्रेस क्लब ऑफ यूपी के जिलाध्यक्ष अनुज हनुमत की अगुवाई में पत्रकारों ने उनका भव्य स्वागत किया और उन्हें बधाई दी।
इस दौरान प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष अनुज हनुमत ने भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष से पत्रकार हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने पत्रकार सुरक्षा, सुविधाओं और मीडिया की स्वतंत्रता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी विचार-विमर्श किया।
कार्यक्रम में प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर मिश्र, संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार शंकर यादव, उपाध्यक्ष शिवप्रकाश पांडेय, संरक्षक प्रिंस विनोद केसरवानी, जिला सचिव ललित पांडेय, उपाध्यक्ष प्रकाश ओझा, जिला मंत्री धर्मेंद्र कुमार, आकाश कश्यप, वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण पांडे, जिला मीडिया प्रभारी अमरदीप शुक्ला, रोहित शुक्ला और जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनरेश विश्वकर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस विशेष मुलाकात के दौरान पत्रकारों और भाजपा जिलाध्यक्ष के बीच स्थानीय विकास, जनसमस्याओं और मीडिया की भूमिका को लेकर भी चर्चा हुई। कार्यक्रम का समापन सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ।
What's Your Reaction?






