177 में 84 नमूने मिले मानक के विपरीत, 52 मामले निस्तारित
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग से गठित जनपद स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक एडीएम उमेश...

एडीएम ने खाद्य अधिकारियों को लगातार छापेमारी के दिए निर्देश
चित्रकूट। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग से गठित जनपद स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक एडीएम उमेश चन्द्र निगम की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
खाद्य सुरक्षा मामलों में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के प्रावधानों का प्रभावी क्रियान्वयन, अनुश्रवण एवं विनियमों को त्वरित गति से लागू करने एवं आमजन को सुरक्षित एवं स्वास्थ्यवर्द्धक खाद्य पदार्थ तथा गुणवत्तापरक औषधियां उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में कार्य योजना तैयार करने के लिए समिति ने विचार विमर्श किया। सहायक आयुक्त खाद्य प्रियंका सिंह ने समिति को अवगत कराया कि 1 दिसम्बर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक जनपद में विभिन्न छापेमार कार्यवाही कर विभिन्न खाद्य पदार्थों के 253 नमूनें जॉच के लिए संग्रहित किये गये है। जिनमें 177 जाँच प्राप्त हुये है। जिनमें 84 जॉच परिणाम मानक के अनुरूप नही पाये गये हैं। जिन पर विधिक कार्यवाही कर दी गई है। न्यायालय न्याय निर्णयन अधिकारी में 123 वाद एवं सीजेएम कोर्ट में 8 वाद दाखिल किये गये है। न्याय निर्णयन न्यायालय ने 52 वाद निस्तारित किये है। जिनमें 6 लाख 12 हजार का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया हैं। बताया कि आबकारी, सरकारी सस्ते गल्ले एवं मण्डी के समस्त प्रतिष्ठानों को खाद्य अनुज्ञप्ति व पंजीकरण से आच्छादित किया जाना है। जिस पर एडीएम ने जिला आबकारी अधिकारी एवं मण्डी सचिव को उक्त प्रतिष्ठानों को खाद्य अनुज्ञप्ति व पंजीकरण से आच्छादित कराये जाने के निर्देश दिए। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रवर्तन कार्यवाहियों में तेजी लाई जाये। वादों को न्यायालयों में ससमय संस्थित कर प्रभावी पैरवी की जाये। बैठक में जिला आबकारी अधिकारी, डीएसओ, डीपीओ, होमगार्ड विभाग के अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






