बीड़ा से होगा औद्योगिक विकास और समृद्धि के खुलेंगे द्वार : बुन्देला

आजादी के बाद से बुंदेलखंड उपेक्षित और बदहाल रहा। इसके बाद भाजपा सरकार ने इस पिछड़े क्षेत्र के विकास...

बीड़ा से होगा औद्योगिक विकास और समृद्धि के खुलेंगे द्वार : बुन्देला

चित्रकूट(संवाददाता)। आजादी के बाद से बुंदेलखंड उपेक्षित और बदहाल रहा। इसके बाद भाजपा सरकार ने इस पिछड़े क्षेत्र के विकास का संकल्प लिया।

यह भी पढ़े : विभाग कार्य योजना बनाकर एचएएल को भेजे : डीएम

यह बात फिल्म अभिनेता और बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला ने आनंद रिसार्ट में कही। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड की तरक्की का द्वार खोल दिया है। बुंदेलखंड में पानी की विकट स्थितियाँ होती थी। चित्रकूट के पाठा में कहावत गूँजती थी कि गगरी न फूटै चाहे खसम मर जाए। अब हर घर नल जल योजना के जरिए सभी को पेयजल उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है। हवाई अड्डा में प्लेन उतरने भी शुरु हो गए है। इससे यहां का पर्यटन उद्योग विकसित होगा। कहा कि बीडा से औद्योगिक विकास होगा और समृद्धि के द्वार खुलेंगें। कहा कि 20 मई को अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर बेहतर उम्मीदवार का चुनाव करें।

यह भी पढ़े : आरओ प्लांट संचालक शुद्ध पानी के नाम पर लोगों की सेहत से कर रहे खिलवाड़

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0