बाँदा : अनाज लेकर किसानों का नौ लाख रुपये हड़पने वाला व्यापारी गिरफ्तार
किसानों से उनका अनाज खरीद कर लगभग नौ लाख रुपये का भुगतान न करने के मामले में पुलिस ने एक व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया है..

किसानों से उनका अनाज खरीद कर लगभग नौ लाख रुपये का भुगतान न करने के मामले में पुलिस ने एक व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका पिता फरार बताया जा रहा है।
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि अभियुक्त अमित पटेल पुत्र जय करण पटेल उर्फ पप्पू पटेल निवासी ग्राम असवार तारापुर थाना मलवा जनपद फतेहपुर की कस्बा बबेरू मंडी समिति में पिता जयकरण के नाम पर अमित ट्रेडर्स की रजिस्टर्ड गल्ले की दुकान है जो किसानों से अनाज की खरीद फरोख्त किया करते थे।
यह भी पढ़ें - बाँदा : दो दिन पहले चुराई गई देवी चंदेल कालीन मूर्ति को वापस रख गए चोर
इन्होंने रामहित पुत्र जगमोहन निवासी ग्राम अंडोली सहित 8 किसानों के साथ छल कपट कर बेईमानी से उनका अनाज ले लिया तथा लगभग नौ लाख रुपये का भुगतान न करके गबन कर लिया।
इस पर किसानों द्वारा अमित पटेल और पिता जय करण पटेल के खिलाफ बबेरू थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत किया गया और आज अमित पटेल को कस्बा बबेरू मंडी समिति के पास से गिरफ्तार किया गया। इन्हें उपनिरीक्षक आकाश सचान प्रभारी चौकी पखरौली, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह व कांस्टेबल यशपाल ने गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें - न्यूज़ चैनल द्वारा कुछ जातियों को छोटी कहना उनका अपमानः भाजपा विधायक
What's Your Reaction?






