कपिल शर्मा शो में अर्नब गोस्वामी की हुई खिचाई, अब अर्नब के फैंस चला रहे हैं ट्रेंड #BoycottTKSS
कपिल शर्मा शो में रविवार के इस एपिसोड में पूरी टीम ने सभी को जमकर हसाया, इसी शो में के भइल करोड़पति के जैसा एक नया सेट बनाया..
कपिल शर्मा शो की पूरी टीम में सभी हास्यकार जैसे कीकू शारदा (बच्चा यदाव), सपना (कृष्णा अभिशेख), चन्दन प्रभाकर (चंदू), भारती सिंह (तितली यादव), सुमोना चक्रवर्ती (सरला गुलाटी) सभी मिलकर हम सबको खूब हसाते हैं।
यह भी पढ़ें - भोजपुरी फिल्म लिट्टी चोखा की शूटिंग देखने को मिल रहा मेले जैसा नजारा
कपिल शर्मा शो में रविवार के इस एपिसोड में पूरी टीम ने सभी को जमकर हसाया, इसी शो में के भइल करोड़पति के जैसा एक नया सेट बनाया जिसका नाम दिया रद्दी न्यूज़, उसमे कीकू शारदा ने अर्नब के जैसी नक़ल कर दी, उनके कुछ ऐसे डायलॉग्स भी बोले जो इस समय ट्रेंड पर हैं।
हालांकि लोगों को बहुत मजा आया लेकिन अर्नब के फैंस को इसी बात का बुरा भी लगा की आपने अर्नब का मजाक कैसे बनाया बस फिर क्या था थोड़ी ही देर में देखते देखते सोशल मीडिया पर लोगों ने कपिल शो को बायकाट करने की मांग छेड़ दी, साथ ही साथ ट्विटर पर #BoycottKapilSharmaShow का ट्रेंड भी चला रहे हैं।
यह भी पढ़ें - काजल राघवानी ने जिम करते सोशल मीडिया पर शेयर की ये बेहतरीन पिक्चर्स
आजकल बलैज़ म्यूजिक का अर्नब पर एक सांग यूट्यूब पर धमाल मचाये हुए है "मुझे ड्रग्स दो", यही डायलाग शो में कई बार दोहराया गया है, इसी तरह और भी कई डायलॉग्स कॉपी किये, तभी अर्नब के फंस नाराज होगये।
सोशल मीडिया पर ढेर सारी मेमे भी बननी लगी, कुछ लोग शो के लिए और कुछ लोग शो के खिलाफ मेमे बनाने लगे।
@pradip103 Sir has Retweeted this..
—
Matlab Smjhte ho ??
He is Hurt. We are hurt. All warrior's emotions are getting hurt by @KapilSharmaK9 #ShameOnSonyTV
Now we need to#BoycottKapilSharmaShow
No Guts To take Stand for SSR bt ready to make fun on it.
Shame pic.twitter.com/oDo8Nqc2hu