जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन

आयुर्वेदाचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन जड़ी बूटी दिवस के रूप में रविवार को धूमधाम से मनाया गया...

जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन

चित्रकूट। आयुर्वेदाचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन जड़ी बूटी दिवस के रूप में रविवार को धूमधाम से मनाया गया। पतंजलि महिला समिति की जिला प्रभारी मंजू केशरवानी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी जड़ी बूटियों को एकत्र कर पतंजलि की बहनों ने कई स्थानों पर वितरण एवं रोपण किया। तुलसी पार्क, अटल पार्क, सीआईसी, सुंदर घाट, संस्कारम स्कूल, लिटिल किंगडम स्कूल, जनसेवा इंटर कॉलेज में काय्रक्रम किया गया। सदर तहसील प्रभारी पदमा सिंह ने बताया कि जड़ी बूटियों में मुख्य गिलोय, घृतकुमारी, नागदौन, हरसिंगार, तुलसी, मीठी नीम, कड़वी नीम, पीपल, गुड़हल, बेल, सदाबहार, हरजोर, भूमि आंवला, चिरायता, अश्वगंधा, शतावर, गुलाब, मरवा, पत्थरचट्टा आदि कई जड़ी बूटियो के पौधे एवं बीज बांटे गए। इस दौरान पतंजलि की बहनों ने आचार्य को गीत के माध्यम से बधाई दी। इस मौके पर जय श्री जोग, मंजू अग्रवाल, सरोज जैन, मनीष केसरवानी, मीरा श्रीवास्तव, अनीता सिंह, अंशु सोनी, पूजा नामदेव, किरण मिश्रा, रचना, राजाबेटी, वीणा बंधवकर, माधुरी सिंह आदि महिलाएं मौजूद रहीं।

यह भी पढ़े : मेला क्षेत्र का भ्रमण कर डीएम-एसपी ने लिया जायजा

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0