बांदा में डॉक्टर समेत 19 और संक्रमित मिले

जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। बुधवार को आई एक और रिपोर्ट में एक डॉक्टर दम्पति व उनके परिवार समेत 19 केस पॉजिटिव मिलने से हड़कम्प मच गया है...

बांदा में डॉक्टर समेत 19 और संक्रमित मिले
बांदा में डॉक्टर समेत 19 और संक्रमित मिले

इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि आज आई रिपोर्ट में दो महिलाएं, जबकि शेष पुरुष मरीज शामिल हैं। सभी संक्रमित मरीजों को राजकीय मेडिकल कालेज में आइसोलेट किया जा रहा है। सम्बन्धित स्थानों की सेनिटाइजिंग की जा रही है। बताया जाता है कि बबेरू सीएचसी में तैनात डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

यह भी पढ़ें : मप्र में कोरोना से अब तक 823 लोगों की मौत, तीन जिलों में मिले 304 नये मामले

इसके अलावा बबेरू में एक और संक्रमित मिला है। वहीं शहर में 42 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह रिपोर्ट ट्रूनेट मशीन से पॉजिटिव आई है। वहीं इंटीजेन जांच में बदौसा के 30 व 35 साल के दो व्यक्तियों सहित 55 वर्षीय व्यक्ति व 62 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई है। इसी तरह 14अन्य व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं।

यह भी पढ़ें : सोनू सूद का जन्मदिन पर बड़ा ऐलान, प्रवासियों को देंगे 3 लाख नौकरियां

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0