छात्र-छात्राओं ने बैडमिंटन प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा
संत थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अंर्तविद्यालयी बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न हुई...

संत थॉमस स्कूल में अंर्तविद्यालयी बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई संपन्न
चित्रकूट। संत थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अंर्तविद्यालयी बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न हुई। रोमांचक मुकाबले में सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल, श्रीजी इंटरनेशनल स्कूल, अशोक पब्लिक स्कूल, शांतिधाम सीनियर सेकेंडरी स्कूल अतर्रा, सेंट मैरीज स्कूल बांदा, सेंट पीटर्स अकादमी महोबा और वेलांकन्नी माता स्कूल नरैनी के विद्यार्थिरूों ने भागीदारी की। टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों ने अपनी बेहतरीन खेल प्रतिभा और फुर्ती का प्रदर्शन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बस्टिन अरक्कल ने सभी प्रतिभागियों और अतिथि विद्यालयों का स्वागत किया। समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों और टीमों को पुरस्कृत किया गया। विजेताओ में करण वीर गौतम सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल कर्वी, उपविजेता मो. नवाजिश सेंट मैरीज सीनियर सेकेंडरी स्कूल बांदा, द्वितीय उपविजेता पीयूष कुमार कुशवाहा शांति धाम सीनियर सेकेंडरी स्कूल अतर्रा, पर्व वर्मा श्रीजी इंटरनेशनल स्कूल कर्वी, अंडर-17 में विजेता विक्रांत सिंह सेंट थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल कर्वी, उपविजेता नीरज कुमार अशोक पब्लिक स्कूल कर्वी, द्वितीय उपविजेता शाश्वत दीक्षित सेंट मैरीज सीनियर सेकेंडरी स्कूल बांदा, अस्तित्व गुप्ता शांति धाम सीनियर सेकेंडरी स्कूल अतर्रा, अंडर-19 में विजेता अल्बर्ट सैमुअल सेंट थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल कर्वी, उपविजेता आयुष गुप्ता श्रीजी इंटरनेशनल स्कूल कर्वी, अर्शिल सिद्दीकी वेलांकन्नी माता नरैनी, शशांक कुशवाहा शांति धाम सीनियर सेकेंडरी स्कूल अतर्रा, अंडर-14 बालिका वर्ग में विजेता ज्योत्सना जायसवाल सेंट थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल कर्वी, उपविजेतारू तनु पटेल अशोक पब्लिक स्कूल कर्वी, सारा खान सेंट पीटर्स अकादमी महोबा, आदिति गौतम सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल कर्वी, अंडर-17 बालिका वग में विजेता वसुंधरा सेंट थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल कर्वी, सृष्टि सिंह अशोक पब्लिक स्कूल कर्वी, जारा तनवीर सेंट मैरीज सीनियर सेकेंडरी स्कूल बांदा, अपेक्षा अरविंद नागयाच सेंट पीटर्स अकादमी महोबा, अंडर-19 बालिका वर्ग विजेता मांडवी विक्रम सिंह सेंट मैरीज सीनियर सेकेंडरी स्कूल बांदा, उपविजेता रितंभरा सेंट थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल कर्वी, अल्का सिंह अशोक पब्लिक स्कूल कर्वी, अक्षरा पांडेय शांति धाम सीनियर सेकेंडरी स्कूल अतर्रा रहे।
What's Your Reaction?






