विद्यालयो में कराए जाने वाले 19 पैरामीटर्स के कार्यों में नहीं बरतें शिथिलता : सीडीओ
सीडीओ अमृतपाल कौर की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई...

जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की हुई समीक्षा बैठक
चित्रकूट। सीडीओ अमृतपाल कौर की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने 19 पैरामीटर्स के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों में पेयजल व्यवस्था, बालक, बालिकाओं के शौचालय, मिड डे मील, निपुण विद्यालय आकलन, निपुण भारत, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट, रनिंग वाटर इन टॉयलेट, शौचालय का टाइलीकरण, रसोईघर, मल्टीपल हैण्डवॉश, रैम्प सहित दिव्यांग शौचालय, विद्युत कनेक्शन आदि बिन्दुओं पर विस्तृत समीक्षा हुईं। उन्होंने कहा कि फर्नीचर, टायलिंग, बाउंड्री वॉल आदि क्षेत्रों में पिछले खंड विकास अधिकारियों द्वारा अच्छा कार्य किया गया था। जिसका परिणाम रहा कि उस क्षेत्र में जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री द्वारा अवार्ड से सम्मानित किया गया, लेकिन अब इसमें मनोयोग से कार्य नहीं कर रहे हैं। कहा कि जो कार्य दिया गया है उसमें शिथिलता न बरते नहीं तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि जिन 30 विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन नहीं है वहां पर इंतजाम करें। उन्होंने विद्यालयों के पास से हाईटेंशन तार हटाए जाने के निर्देश दिए। खंड विकास अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो ब्लॉक की मीटिंग होती है उसमें कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते रहें उन्होंने यह भी कहा कि जिला शिक्षा एवं अनुसरण समिति की अगली बैठक से पहले ब्लॉक लेवल की मीटिंग कर पूरी प्रगति रिपोर्ट प्रेषित करें। निर्माण कार्य के संबंध में मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय व अभ्युदय विद्यालयों कि स्थिति बारे में जानकारी ली। जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यह मुख्यमंत्री की शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योजना है। बनाड़ी में बन रहे स्कूल की प्रगति धीमी है। जिस पर सीडीओ ने कहा कि अगली मीटिंग में कार्यादायी संस्थाओं को भी बुलाएं। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जनपद में लगभग 281 विद्यालय ऐसे हैं जो जर्जर है। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आरईडी, बेसिक शिक्षा अधिकारी व अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई की संयुक्त बैठक कर मूल्यांकन करें एवं निस्तारण काराए। उन्होंने खंड विकास अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि जब आप लोग विद्यालयों में निरीक्षण करने जाते हैं तो उसमें क्या कमियां मिलती हैं एवं उसके निस्तारण के संबंध में जानकारी ली। कहीं भी कमियां पाई जाती है संबंधित से स्पष्टीकरण अवश्य लें।
उन्होंने सपोर्टिंग सुपरविजन विषय विशेषज्ञ को निर्देशित किया कि जब क्लास रूम में जाते हैं तो उसकी वीडियो भी बनाएं एवं ग्रुप में शेयर करें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि लेटर जारी करें कि अगली मीटिंग में डाटा सही होनी चाहिए नहीं तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। ।उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मऊ को निर्देशित किया कि कस्तूरबा गांधी विद्यालय की जो बाउंड्रीवॉल टूटी है उसे सही कराए। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि निशुल्क ड्रेस जूता मोजा स्वेटर बैग स्टेशनरी आदि जो क्रय किए जाने वाले धनराशि हस्तांतरण के संबंध में कहा कि जो बच्चे छूटे हैं उनका हस्तांतरण शत प्रतिशत कराए एवं कहां की आधार कार्ड मोबाइल नंबर अगर मिसमैच हो रहा है तो प्रधान डाकघर जाकर उसे सही कराए। कोई भी बच्चा छूटने न पाए। इस अवसर पर सीएमओ डा भूपेश द्विवेदी, डीसी एनआरएलएम ओपी मिश्रा, डीसी मनरेगा डीके पांडेय, बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीडी विश्वकर्मा सहित खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






