बिना शिष्यों के पहली बार मनाया गया शिक्षक दिवस
भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर आज वरिष्ठ अध्यापकों को सम्मानित करके शिक्षक दिवस मनाया गया...
भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर आज वरिष्ठ अध्यापकों को सम्मानित करके शिक्षक दिवस मनाया गया। यह पहली बार हुआ जब कोरोना के कारण विद्यालयों में छात्र-छात्राएं मौजूद नहीं रहे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाँदा के कार्यकर्ताओं ने शहर के वरिष्ठ अध्यापकों का सम्मान करके शिक्षक दिवस मनाया। परिषद के कार्यकर्ताओं ने महिला डिग्री कॉलेज की पूर्व प्राचार्य श्रीमती प्रभा श्रीवास्तव, राजकीय इंटर कॉलेज बाँदा के पूर्व प्रधानाचार्य आलोक कुमार पांडे, आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज के पूर्व प्रवक्ता व उप प्रधानाचार्य रामकृपाल दिुवेदी, सरस्वती विद्या मंदिर बाँदा के पूर्व प्रधानाचार्य शिव बली सिंह व पं जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय बाँदा के प्राचार्य डॉ. के. एस. कुशवाहा का पुष्पगुच्छ चित्र व गमछा देकर सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें - देश में कोरोना के मरीजों की संख्या पहुंची 40 लाख के पार
यह भी पढ़ें - मध्यप्रदेश में अगस्त के बाद सितम्बर में भी झमाझम बारिश के आसार, इस सप्ताह ऐसा रहेगा मौसम
इसी तरह सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज केन पथ बांदा में शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें विद्यालय के प्रबंधिका अनीता जैन, प्रधानाचार्य अनीता सिंह, निरुपमा सिंह, श्याम कांता, शैलजा शुक्ला, जेपी गुप्ता, विद्या विलास त्रिपाठी एवं विद्यालय का समस्त परिवार इस कार्यक्रम में उपस्थिति रहा।
यह भी पढ़ें - राष्ट्रपति पहली बार 47 शिक्षकों को वर्चुअल माध्यम से प्रदान करेंगे 'राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार'
आदर्श बजरंग इंटर कालेज बांदा में शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें विद्यालय के पूर्व प्रवक्ता श्री हरि ओम शुक्ल जी, प्रधानाचार्य एम.के. पांडे, मंगल प्रसाद, प्रकाश चन्द्र त्रिपाठी, सत्येन्द्र कुमार, बलराम त्रिपाठी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। बताते चले कि आज विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 के समय भी गुरु शिष्य की परंपरा को ध्यान में रखते हुए अपने वरिष्ठ शिक्षकों का सम्मान किया।
यह भी पढ़ें - बाँदा में बेसिक शिक्षकों की जान खतरे में
परिषद ने अलग-अलग 5 टोलियों का निर्माण करके यह कार्यक्रम संपन्न किया। इस मौके पर विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता हिमांशु द्विवेदी, विवेक सिंह भदौरिया, मोहिल गुप्ता, दिव्यांसु मिश्रा , विप्रो गुप्ता , प्रिया दिुवेदी ,सुमन चैहान, मेगा, आकांक्षा तिवारी, शिवांगी, कपिल तिवारी, आलोक सिंह, प्रिंसु निगम, आदित्य गुप्ता, मोहित गुप्ता, अभिषेक मिश्रा, अनुराग सिंह, अमित करिहार, अजय सिंह गौतम, राजीव भुर्जी, सुरेंद्र त्रिवेदी दिव्यांशु त्रिवेदी ,पंकज त्रिवेदी, गौरव त्रिपाठी, सतीश गौतम, आशीष गौतम, सुधांशु सिंह, अतुल साहू, अभिषेक शिवहरे, प्रवीण लखेरा, बृजेश अवस्थी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।