शताब्दी एक्सप्रेस के सामने अचानक ऊंट आ गया, जानिये फिर क्या हुआ

झांसी दिल्ली से हबीबगंज जा रही शताब्दी एक्सप्रेस मुरैना से लगभग 10 किमी दूर हेतमपुर स्टेशन के पास हादसे का शिकार होने से बच गई..

May 9, 2022 - 02:53
May 9, 2022 - 02:57
 0  1
शताब्दी एक्सप्रेस के सामने अचानक ऊंट आ गया, जानिये फिर क्या हुआ

झांसी दिल्ली से हबीबगंज जा रही शताब्दी एक्सप्रेस मुरैना से लगभग 10 किमी दूर हेतमपुर स्टेशन के पास हादसे का शिकार होने से बच गई। शताब्दी के इंजन सामने अचानक ऊंट आकर कट गया और इंजन में फंस गया। इसके बाद ट्रेन को रोक कर इंजन को बदल कर चलाया गया।  शनिवार सुबह हेतमपुर स्टेशन के पास से लगभग पौने नो बजे शताब्दी एक्सप्रेस गुजर रही थी तभी स्टेशन के पास ही ट्रेक पर अचानक एक ऊंट आ गया।

यह भी पढ़ें - फ्रीडम फाइटर्स और शहीदों के गांव में विकसित होंगे अमृत सरोवर, 15 अगस्त से पहले पूरा हो जाएगा काम

पटरी पर ऊंट देख कर शताब्दी एक्सप्रेस के पायलट ने ट्रेन को नियंत्रित किया और होर्न बजाकर ऊंट को हटाने का प्रयास किया। लेकिन ऊंट ट्रेक से नहीं हटा। ऐसे में ट्रेन का इंजन ऊंट से टकरा गया। इंजन की चपेट में आने से ऊंट ट्रेक पर गिर गया और कट गया। इस घटनाक्रम से ऊंट के अवशेष शताब्दी के इंजन में फंस गए। जिससे इंजन खराब हो गया और ट्रेन को रोकना पड़ा। हालत देख कर रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने ऊंट के शव को इंजन के अंदर से निकालना शुरू कर दिया।

काफी मुश्किल से ऊंट के अवशेष निकाले जा सके, किंतु इंजन में तकनीकी खराबी आ जाने से गति नहीं पकड़ पाया। इस वजह से ग्वालियर से नया इंजन हेतमपुर भेजा गया। इस इंजन को शताब्दी एक्सप्रेस में लगा कर गाड़ी को आगे बढ़ाया गया।ऊंट कटने की घटना के बाद ट्रेन के रुक जाने व इंजन खराब होने से ट्रेन करीब डेढ़ घंटे तक हेतमपुर स्टेशन के पास ही खड़ी रही। शताब्दी के मैन ट्रेक पर खड़े होने से पीछे से आने वाली अन्य ट्रेन पंजाब मेल, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, मंगला एक्सप्रेस, खजुराहो इंटरसिटी आदि आधा दर्जन ट्रेनें भी लेट हो गईं।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड की जनता के साथ 100 प्रतिशत न्याय सरकार की प्राथमिकता

यह भी पढ़ें - गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के बन जाने से सफर का समय 5 घंटे कम हो जायेगा

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 2
Funny Funny 0
Angry Angry 2
Sad Sad 2
Wow Wow 2