झाँसी : परिवहन विभाग, यातायात विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों ने विद्यालय के बच्चों को दी महत्वपूर्ण जानकारियां

महिला थाना प्रभारी श्रीमती किरण रावत ने मिशन शक्ति के अंतर्गत विमन हेल्पलाइन, चाइल्ड हेल्पलाइन सहित अन्य आपात सेवाओं के नंबरों की जानकारी दी...

झाँसी : परिवहन विभाग, यातायात विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों ने विद्यालय के बच्चों को दी महत्वपूर्ण जानकारियां

बाल भारती कॉलेज में सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर यातायात संगोष्ठी संपन्न

34वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के अंतर्गत बाल भारती पब्लिक इंटर कॉलेज, कमल सिंह कॉलोनी, खाती बाबा में 'यातायात सुरक्षा संगोष्ठी' का आयोजन ए.आर.टी.ओ. सुरेंद्र अग्रवाल के मुख्य अतिथि तथा विद्यालय प्रबंधक अरशद खान की अध्यक्षता में किया गया, विशिष्ट अतिथि के रूप थाना प्रभारी प्रेमनगर शिव प्रताप सिंह राठौर, महिला थाना प्रभारी किरण रावत, उप निरीक्षक यातायात प्रेमपाल राजपूत उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : मप्र : अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट के बाद भीषण आग, 11 लोगों की मौत, 60 से ज्यादा घायल

कार्यक्रम में उपस्थित परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग के अधिकारी प्रेमपाल राजपूत ने विद्यालय के बच्चों को सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत हेलमेट लगाने, सीट बेल्ट लगाने, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठने आदि सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी। 

विद्यालय की छात्राओं ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए तेज़ गति से वाहन न चलाने तथा वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने, वाहन चलाते समय स्टंट करते हुए सेल्फी या रील आदि बनाने का चलन बढ़ने पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे बचने की अपील की।

महिला थाना प्रभारी श्रीमती किरण रावत ने मिशन शक्ति के अंतर्गत विमन हेल्पलाइन, चाइल्ड हेल्पलाइन सहित अन्य आपात सेवाओं के नंबरों की जानकारी दी।

यह भी पढ़े : लोस चुनाव : सबसे बड़ी जीत की इबारत लिखेगी भाजपा, दिल्ली में बनाएगी रणनीति

विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी प्रेम नगर शिव प्रताप सिंह राठौर ने छात्रों को सदैव कानून का पालन करने की सलाह दी।

मुख्य अतिथि सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्री सुरेन्द्र अग्रवाल ने सभी उपस्थित विद्यार्थियों एवं अतिथियों को सड़क सुरक्षा की शपथ ग्रहण कराई।

इस अवसर पर प्रोफेसर अतुल गोयल, डॉ. नवीन चंद्र पटेल, सिविल डिफेंस के वार्डन दिलीप अग्रवाल, राशिद पठान, जुगल किशोर कुशवाहा, अंबिका श्रीवास्तव, कालका प्रसाद, नीलम शर्मा, पुत्तू सिंह कुशवाहा, इम्तियाज खान, माबूद अली, सुलतान मिर्जा, अशफाक सकलैनी, शैलेंद्र यादव, आनंद मिश्रा, मोहम्मद शाहिद, सीमा सक्सेना, क्रांति तोमर, नैंसी रायकवार, ममता शाक्या, रीवा परवीन, मन्तशा खान, तसलीम उल्लाह, अजरा, निकिता सक्सेना, सीमा रायकवार, शमा खान, मीनाक्षी कश्यप, मोरेश्वर, विवेक कपिल, अंजू सविता आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : उप्र बजट : धार्मिक के साथ इंटरनेशनल टूरिज्म का हब बनेगा यूपी

संचालन भूपेंद्र खत्री ने था कार्यक्रम संयोजक शिवकुमार तिवारी वरिष्ठ चीफ ट्रैफिक वार्डन ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0