कठिया गेहूं की जीआई टैगिंग के बाद उत्पादकों की संख्या में हुई बढ़ोतरी

योगी सरकार उत्तर प्रदेश के कृषि उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने के मकसद से उन्हें जीआई टैग दिलाने पर जोर दे रही है...

Aug 29, 2025 - 11:54
Aug 29, 2025 - 11:57
 0  21
कठिया गेहूं की जीआई टैगिंग के बाद उत्पादकों की संख्या में हुई बढ़ोतरी

योगी सरकार, केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय और नाबार्ड कर रहे एफपीओ को बढ़ाने में मदद-झांसी के एफपीओ साथ बांदा, महोबा और हमीरपुर के किसानो ने किया कठिया गेहूं के पैदावार के लिए एमओयू

झांसी। योगी सरकार उत्तर प्रदेश के कृषि उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने के मकसद से उन्हें जीआई टैग दिलाने पर जोर दे रही है। झांसी के एफपीओ को नाबार्ड, कृषि विभाग और केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय की मदद से जीआई टैग मिलने के बाद अब आसपास के कई जिलों के किसानों को भी कठिया गेहूं के उत्पादन से जोड़ने की कवायद शुरू हुई है। कृषि विभाग के माध्यम से बांदा, हमीरपुर और महोबा जिलों के 20-20 किसानों के समूहों का झांसी के एफपीओ से कठिया गेहूं के उत्पादन के लिए एमओयू कराया गया है। इस बार इन जिलों के किसान भी प्रायोगिक तौर पर कठिया गेहूं का उत्पादन शुरू करेंगे। कठिया गेहूं की बुवाई के लिए एफपीओ ने तैयारी शुरू कर दी है। मुख्य रूप से अक्टूबर के महीने में कठिया गेहूं की बुवाई की जाती है।

यह भी पढ़े : यूपी में बाढ़ : इस साल 43 जनपदों पर नदियां हुईं नाराज़, योगी सरकार बनी ढाल

वर्तमान समय में झांसी के कठिया व्हीट फॉर्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन बंगरा से जुड़े 740 किसान लगभग 250 एकड़ क्षेत्रफल में कठिया गेहूं का उत्पादन करते हैं। झांसी जिले के बंगरा, मऊरानीपुर और सकरार के आसपास के क्षेत्रों में कठिया गेहूं की उपज होती है। झांसी के बाहर के जिलों के किसानों से एमओयू हो जाने के बाद अब एफपीओ के कठिया गेहूं उत्पादकों की संख्या लगभग 800 के करीब हो गई है। एफपीओ ने झांसी के बंगरा क्षेत्र में कठिया गेहूं पर आधारित एक प्रोसेसिंग प्लांट की भी शुरुआत की है। कठिया गेहूं को प्रोसेस कर दलिया तैयार किया जाता है।

यह भी पढ़े : बुंदेलखंड में गोरा पत्थर व डायस्पोर पर वैज्ञानिक शोध को मिली हरी झंडी

कठिया व्हीट फॉर्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन बंगरा के अध्यक्ष सियाराम कुशवाहा ने बताया कि कठिया गेहूं के उत्पादन के क्षेत्रफल को बढ़ाने के लिए बांदा, हमीरपुर और महोबा जिले के किसानों के समूहों के साथ कृषि विभाग के माध्यम से एमओयू हुआ है। कृषि विभाग, रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय और नाबार्ड एफपीओ की मदद कर रहा है। अक्टूबर महीने में होने वाली बुवाई को लेकर तैयारियां की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0