अवैध असलहा मुक्त हमीरपुर अभियान में 18 लोग गये जेल, 21 अवैध असलहे भी बरामद

अवैध असलहा मुक्त हमीरपुर अभियान के तहत 21 अवैध असलहा बरामद कर 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया..

Jan 22, 2021 - 06:44
Jan 22, 2021 - 06:53
 0  7
अवैध असलहा मुक्त हमीरपुर अभियान में 18 लोग गये जेल, 21 अवैध असलहे भी बरामद

अवैध असलहा मुक्त हमीरपुर अभियान के तहत 21 अवैध असलहा बरामद कर 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि जनपद को अवैध असलहा मुक्त बनाने और अवैध असलहा से सम्बन्धित अपराधों एवं अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिये अवैध असलहा मुक्त हमीरपुर अभियान चलाया गया, जिसमें वायरल वीडियो व फोटो का संज्ञान लेकर पुलिस ने कार्यवाही की है।

यह भी पढ़ें - बाँदा : शराब के नशे में महिला ने रेलवे स्टेशन के पास धर्मशाला में किया हाई वोल्टेज ड्रामा

अभी तक 16 मामलों में कार्यवाही करते हुये 18 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इनके कब्जे से 21 अवैध असलहा और 17 कारतूस बरामद किये गये है। 

बताया कि एक असलहा फैक्ट्री का भी भंडाफोड़ किया गया है। साथ ही एक मामले में आरोपित की पहचान कर जालौन जनपद पुलिस को प्रकरण भेजा गया है।

अन्य प्रकरणों में यहां की पुलिस वायरल फोटो और वीडियों की जांच भी कर रही है। उन्होंने बताया कि ये अभियान लगातार जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें - 11 बहुओं ने बनवाया अपनी सास का मंदिर, रोजाना करती हैं पूजा-आरती 

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0