फिटनेस का डोज आधा घण्टा रोज, जानिये किसलिए चलाया जा रहा ये अभियान

युवा मामलों और खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में पूरे देश में फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए फिट इंडिया अभियान के तहत..

Dec 21, 2020 - 07:28
Dec 21, 2020 - 08:32
 0  7
फिटनेस का डोज आधा घण्टा रोज, जानिये किसलिए चलाया जा रहा ये अभियान

“फिट इंडिया” अभियान के तहत झाँसी मंडल सीनियर इंस्टिट्यूट मैदान में फिटनेस कैंप आयोजित

युवा मामलों और खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में पूरे देश में फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए फिट इंडिया अभियान के तहत दिसंबर 2020 में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।मंडल रेल प्रबंधक श्री संदीप माथुर के दिशा निर्देशन में झाँसी मंडल, भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए इस “फिट इंडिया” अभियान में सक्रिय रूप से भाग ले रहा है। इसके तहत कई फिटनेस संबंधित कार्यक्रम आयोजित करने की योजना का क्रियांवयन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड में जल्द मेमू ट्रेनें दौड़ाने की तैयारी, लीजिये पूरी जानकारी 

दिनांक 20 दिसंबर 2020 को इस अभियान में झाँसी मंडल द्वारा सीनियर इंस्टिट्यूट में सुबह 10 से 11 बजे तक “फिटनेस का डोज़ अधा घांटा रोज" कार्यक्रम के तहत एक फिटनेस कैंप आयोजित किया गया । कार्यक्रम का उद्देश्य बुनियादी अभ्यासों की मदद से फिटनेस को बढ़ावा देना है।

यह भी पढ़ें - झाँसी भू-माफिया बन पार्षद पति कर रहा नगर निगम की जमीन पर कब्जा

इस आयोजन में श्री अमित सेंगर अपर मंडल रेल प्रबंधक (तकनीकी), श्री दिनेश वर्मा अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) और श्री भुवनेश सिंह मंडल क्रीडा अधिकारी, श्री अमित गोयल वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता,  श्री अखिल शुक्ल मंडल वाणिज्य प्रबंधक सहित सचिव श्री अरविन्द कपूर व अन्य विभागाध्यक्ष व खिलाड़ियों सहित रेलकर्मियों ने बढ़कर हिस्सा लिया I

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0