मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 65 जोडे परिणय सूत्र बंधन में बंधे
आज बांदा जनपद के अलग अलग विकास खंडों में एक साथ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम कराया
आज बांदा जनपद के अलग अलग विकास खंडों में एक साथ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम कराया गया। बबेरू के विकासखंड परिसर में चार विकास खंडों कमासिन, तिंदवारी, जसपुरा व बबेरू विकासखंड में 29 व विकासखंड परिसर पर कुल 65 जोड़े परिणय सूत्र बंधन में बंधे। ब्लाक परिसर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम विधिवत संपन्न हुआ।
यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे : चित्रकूट से इटावा के निर्माण कार्य ने पकड़ी रफ़्तार
बबेरू में सांसद आर.के.सिंह के द्वारा वर-वधू को विवाह के सात वचनों के साथ-साथ आठवां वचन भी दिलाया गया। आठवां वचन यह था कि आज से वर वधु परिणय सूत्र में बांधने के बाद से शराब, गुटखा जैसे तमाम नशीले पदार्थों का सेवन न करें।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बांदा चित्रकूट सांसद आर.के.सिंह पटेल क्षेत्रीय विधायक चन्द्र पाल कुशवाहा, भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय विक्रम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी बांदा हरिश्चंद्र वर्मा, खंड विकास अधिकारी बबेरू डॉ. प्रभात कुमार द्विवेदी के साथ प्रधान प्रतिनिधि बबेरू व ब्लाक अध्यक्ष के साथ-साथ कई क्षेत्रीय नेता व अन्य विकास खंडों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - धर्म नगरी चित्रकूट से शीघ्र शुरू होगी हवाई यात्रा, रूट हुआ तय
वही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आज महुआ ब्लॉक में 16 गरीब कन्याओं का विवाह संपन्न हुआ प्रत्येक जोड़े को शासन की तरफ से उपलब्ध कराई गई 51 हजार रुपए की मदद के अंतर्गत उपहार वह दान दहेज दिया गया जिसमें 35000 दुल्हन के बैंक खाते में व 10000 का सामान खरीदा गया इस मौके पर सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी जिला पंचायत सदस्य डॉ अनिल त्रिपाठी खंड विकास अधिकारी सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी व ब्लॉक कर्मचारी मौजूद रहे।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्लॉक के ग्राम प्रधानों और पंचायत सचिवों की अहम भूमिका रही।नरैनी और बिसंडा ब्लॉकों का मिलाजुला सामूहिक विवाह आयोजन राजकुमार इंटर कालेज, नरैनी में हुआ। यहां दोनों ब्लाकों के 15 जोड़े परिणय सूत्र में बंधें। उधर, नगर पालिका परिषद (बांदा) में भी सामूहिक विवाह कराए गए। यहां पांच जोड़े पंजीकृत किए गए है।
यह भी पढ़ें - ब्रिटिश कम्पनी चित्रकूट में लगाएगी खमीर प्लांट, मिलेगा 5000 लोगों को रोजगार