भूमि पूजन में आमंत्रित लोगों की संख्या तय करेगा प्रधानमंत्री कार्यालय : चंपत राय
5 अगस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या राम जन्म भूमि रामलला के मंदिर की आधारशिला भूमि पूजन में निमंत्रित सदस्यों की सूची पर चर्चा किया...
अयोध्या
- मणिराम दास छावनी पहुंचकर ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास से किया मुलाकात
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने मंगलवार को ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं मणिराम दास छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास के छावनी स्थित आवास पर पहुंचकर मुलाकात कर श्री राम मंदिर के निर्माण के भूमि पूजन में आने वाले भारतीयों की सूची को फाइनल किया। मंदिर में ट्रस्ट अध्यक्ष के प्रवक्ता उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास से 5 अगस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या राम जन्म भूमि रामलला के मंदिर की आधारशिला भूमि पूजन में निमंत्रित सदस्यों की सूची पर चर्चा किया।
यह भी पढ़ें : श्री राम मंदिर निर्माण के लिए सुप्रसिद्ध रामकथा वाचक मोरारी बापू ने की 5 करोड़ रुपये देने की घोषणा
उल्लेखनीय है कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की दूसरी बैठक में अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास को पूर्व में न सूचना देने पर वह नाराज हो गए थे और सर्किट हाउस की बैठक में हिस्सा नहीं ले रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही ट्रस्ट महामंत्री चंपत राय ने उनको आश्रम जाकर मनाया था। आश्रम में चर्चा के बाद ट्रस्ट महामंत्री एवं विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष चंपत राय ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि आगामी 5 अगस्त हिन्दुस्थान का समाज और दुनिया में रहने वाले भारतीय एक त्योहार के रूप में मनाएगा।
श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन के संदर्भ में ट्रस्ट के महामंत्री राय ने बताया कि कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों की सूची, ट्रस्ट ने सूची को तैयार कर लिया है। इस सूची को प्रधानमंत्री कार्यालय भेजा जा रहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय संख्या को तय करेगा और सीमित संख्या में राम मंदिर के कार्यक्रम में अतिथियों को बुलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें : श्री रामजन्मभूमि आन्दोलन: अतीत की तस्वीरें
चम्पत राय का कहना है कि कोरोना संक्रमण काल मे सरकार का जो निर्देश होगा। उसी डायरेक्शन के अनुसार ही आमंत्रित सदस्यों की संख्या तय की जाएगी। वही ताम पत्र पर राम मंदिर के इतिहास के टाइम कैप्सूल के सवाल पर कहा कि अभी उनको इस विषय में कोई जानकारी नहीं है और न ही इस विषय में कोई निर्णय लिया गया है। जन्मभूमि पर बनने वाले भव्य श्री राम मंदिर के भूमि पूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की तैयारियां राम नगरी में बहुत जोर शोर से हो रही है। राम नगरी की सभी गलियां मंदिर और सड़क चमकाए जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार