उपचुनाव के लिए मिर्ची बाबा तैयार, लक्ष्मण सिंह ने प्रदेश नेतृत्व को किया सतर्क

उपचुनाव के लिए मिर्ची बाबा तैयार, लक्ष्मण सिंह ने प्रदेश नेतृत्व को किया सतर्क
Mirchi Baba ready for By-Election

भोपाल

मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले राजनीतिक दलों और नेताओं के साथ उनके समर्थकों ने भी कमर कस ली है। ऐसे में लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस के लिए मिर्ची यज्ञ करने वाले मिर्ची बाबा भी एक बार फिर कांग्रेस का प्रचार करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। लेकिन इस बार कांग्रेस वरिष्ठ कांग्रेस विधायक और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने प्रदेश नेतृत्व को मिर्ची बाबा से सतर्क रहने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें : वेंकैया ने राज्यसभा के नवनिर्वाचित 45 सदस्यों को दिलाई शपथ

दरअसल सिंह ने ट्वीट कर कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व को सतर्क किया है। कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने मिर्ची बाबा को लेकर कांग्रेस और पूर्व सीएम को सतर्क रहने को कहा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि "मिर्ची" बाबा पुन: कांग्रेस का प्रचार कर रहे हैं, पिछले लोक सभा चुनाव में "मिर्ची"यज्ञ के परिणाम हम देख चुके हैं। कृपया सतर्क रहें। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के समय मिर्ची बाबा ने दिग्विजय सिंह को जिताने के लिए 5 क्विंटल मिर्ची का हवन किया था। बाबा ने साथ ही पूरी मीडिया के सामने दावा किया था कि भोपाल में कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ही जीतेंगे। अगर भोपाल में कोई अन्य प्रत्याशी जीतता है तो वह जल समाधि ले लेंगे। हालांकि दिग्विजय सिंह चुनाव हार गए थे और उसके बाद मिर्ची बाबा भी गायब हो गए थे। 

(हिन्दुस्थान समाचार)

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0