19 सितंबर से हो सकती है आईपीएल के 13वें संस्करण की शुरुआत

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण की शुरुआत 19 सितंबर 2020 से होने की संभावना है...

19 सितंबर से हो सकती है आईपीएल के 13वें संस्करण की शुरुआत
IPL-2020

नई दिल्ली

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा टी 20 विश्व कप को स्थगित करने की घोषणा के बाद, 19 सितंबर से 10 नवंबर तक एक विंडो खाली है, जिसमे आईपीएल का आयोजन कराया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : एन-95 मास्क को किया बैन

हालांकि, अधिकारी ने कहा कि अंतिम निर्णय केवल आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में लिया जाएगा।

अधिकारी ने बताया, "हमने 19 सितंबर से 8 नवंबर की तारीख पर एक अनौपचारिक चर्चा की लेकिन अंतिम निर्णय केवल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में लिया जाएगा।"

उन्होंने कहा, "हमें प्रशिक्षण शिविर, एसओपी आदि सहित अन्य चीजों पर भी चर्चा करनी होगी। बैठक के बाद ही अधिक स्पष्टता आ सकती है।"

यह भी पढ़ें : श्री राम मंदिर निर्माण पूजन के ऐतिहासिक क्षण का बांदा भी बनेगा साक्षी

बता दें कि इस साल के आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी, लेकिन कोरोनोवायरस महामारी के कारण टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था।

(हिन्दुस्थान समाचार)

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0