बीएससी की छात्रा पढ़ना चाहती थी, घर के लोगों ने कर दी शादी तय, छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम
बीएससी की छात्रा आगे भी पढ़ना चाहती थी, पर घर के लोगों ने शादी तय कर दी। शादी तय होने से नाखुश छात्रा ने...

बांदा बीएससी की छात्रा आगे भी पढ़ना चाहती थी, पर घर के लोगों ने शादी तय कर दी। शादी तय होने से नाखुश छात्रा ने खौफनाक कदम उठाते हुए घर के अंदर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। बहन ने शव देखा तो परिजनों को जानकारी दी। मृतका बीएससी फाइनल की छात्रा थी।
यह भी पढ़े- बांदाः बहुचर्चित अतुल गुप्ता हत्याकांड मामले के 4 आरोपियों की जमानत याचिकाएं खारिज
बिसंडा थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी शिवकरन की बेटी रोशनी (20) ने गुरुवार को सुबह घर के अंदर छत में पड़े जाल से रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। थोड़ी देर में छोटी बहन मालती ने देखा तो परिजन को खबर दी। पिता शिवकरन उपभोक्ता फोरम में अर्दली के पद पर बांदा में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि रोशनी चार बहनों में सबसे बड़ी थी। बीएससी कर रही थी। उसकी दो मई को जारी गांव से बरात आनी थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थी।
यह भी पढ़े- बांदा नगर पालिका में कौन किस पर भारी, एक नजर
रोशनी आगे पढ़ना चाहती थी। वह अभी शादी नहीं करना चाह रही थी। उसने शादी की तिथि बढ़ाने के लिए कहा था। इसी के चलते उसने फंदा लगाकर जान दे दी। थानाध्यक्ष कृष्ण देव त्रिपाठी ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या है। मृतका अभी शादी नहीं करना चाहती थी। इसी के चलते उसने खुदकुशी की है।
यह भी पढ़े- जिला मजिस्ट्रेट दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी के साथ पहुंची मतदान व मतगणना केंद्र
What's Your Reaction?






