प्रदेश में 5 जनपदों के पायलट प्रोजेक्ट में झांसी भी चयनित

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा नवीन मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अंतर्गत दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कान की मशीन, दृष्टि बाधितार्थ फोल्डिंग छड़ी, ब्रेलकिट आदि उपकरण के परीक्षण के लिए निशुल्क पंजीयन व्यवस्था की गई है...

Sep 18, 2020 - 20:13
Sep 18, 2020 - 20:16
 0  1
प्रदेश में 5 जनपदों के पायलट प्रोजेक्ट में झांसी भी चयनित

झांसी, (हि.स.)

इसके तहत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को कानपुर एवं मेसर्स कॉमन सर्विस सेंटर ई-गवर्नमेंट इंडिया लिमिटेड सीएससी के मध्य अनुबंध के अंतर्गत दिव्यांगजनों को पंजीयन की सुविधा उनके ग्रामसभा व विकासखंड स्तर पर जन सेवा केंद्र पर उपलब्ध है। अभी प्रारंभिक स्तर पर प्रदेश के 5 जनपदों में पायलट प्रोजेक्ट किया जा रहा है जिसमें जनपद झांसी भी चयनित किया गया है।

यह भी पढ़ें : कानपुर में रेलवे का बन रहा अंतरराष्ट्रीय स्तर का सबसे बड़ा मेमू शेड

जनपद में निवास कर रहे दिव्यांगजनों भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजना का लाभ लेने के लिए अपने निकटतम सीएससी में पहुंचकर पंजीयन करा सकते हैं। जनपद में उपरोक्त व्यवस्था का शुभारंभ 3 सितंबर तथा 7 सितंबर तक 119 दिव्यांगजनों का पंजीयन किया जा चुका है। पंजीयन कराने के लिए इच्छुक दिव्यांगजन सम्बन्धी प्रमाण पत्र के साथ पहुंचकर किसी भी दिन निकटतम सीएससी पर अपना पंजीयन करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिया कोसी रेल महासेतु का तोहफा

दिव्यांगता प्रमाण पत्र की छाया प्रति न्यूनतम 40 प्रतिशत दिव्यांगता, आय प्रमाण पत्र राजस्व अधिकारी, एमपी, एमएलए या ग्राम प्रधान द्वारा प्रदत्त आय प्रमाण पत्र अथवा बीपीएल कार्ड, मनरेगा कार्ड, दिव्यांगता पेंशन प्रपत्र की छाया प्रति। उपकरण निशुल्क प्राप्त करने के लिए मासिक आय 15 हजार या उससे कम हो, तथा मासिक आय 15001 से 20 हजार प्रतिमाह तक सहायक उपकरण की लागत 50 प्रतिशत लाभार्थी को स्वयं वहन करना होगा।

यह भी पढ़ें : एक कोरोना संक्रमित मरीज पर कितना होता है खर्च ?

निवास प्रमाण पत्र आधार कार्ड, वोटर कार्ड, बीपीएल कार्ड, ड्राइवर लाइसेंस आदि की छायाप्रति। एलिम्को से प्राप्त जानकारी के अनुसार पर्याप्त आवेदकों के पंजीयन के पश्चात शीघ्र ही एलिम्को विशेषज्ञ जनपद में विकासखंड स्तर पर  पंजीकृत दिव्यांगजनों के शारीरिक परीक्षण एवं उपकरण निर्धारण के लिए भेजे जाएंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0