मुख्तार अंसारी के दो रिश्तेदार व एक करीबी का शस्त्र लाइसेंस निरस्त 

मुख्तार अंसारी और उसके गुर्गों पर लगातार पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को मुख्तार अंसारी के दो रिश्तेदार व एक करीबी का शस्त्र लाइसेंस निरस्त किये गए हैं...

Jul 11, 2020 - 16:34
Jul 11, 2020 - 16:35
 0  2
मुख्तार अंसारी के दो रिश्तेदार व एक करीबी का शस्त्र लाइसेंस निरस्त 
Mukhtar Ansari

गाजीपुर, (हि.स.)

जिलाधिकारी गाजीपुर को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने मुख्तार अंसारी के गैंग के तीन रिश्तेदारों के लाइसेंस के भौतिक सत्यापन मे अनियमितता  पाये जाने पर आठ जुलाई को अपनी रिपोर्ट प्रेषित की थी। इसके बाद जिलाधिकारी आज उन तीन लोगों के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। जिन लोगों के लाइसेंस निरस्त हुए है उनमें गाजीपुर कोतवाली के मोहल्ला मीर अशरफअली निवाीस मोहम्मद सालिम,बरबहना गांव निवासी नूरुद्दीन आरिफ ये दोनों मुख्तार के रिश्तेदार है। इसके अलावा मुख्तार अंसारी के करीबी सैयदवाड़ा निवासी मसूद आलम के लाइसेंस को निरस्त किया है।

यह भी पढ़ें : घर-घर मेडिकल स्क्रीनिंग में संदिग्ध लक्षण वाले लोगों के लिए जाएं कोरोना नमूने : योगी आदित्यनाथ

आदेश के क्रम में मोहम्मद सालीम का थाना कोतवाली के निलंबित शस्त्र को थाने में दाखिल कराने की प्रक्रिया जारी है। नूरुद्दीन व मसूद आलम का थाना कोतवाली गाजीपुर के निलंबित शस्त्रों को थाना स्थानीय के माल खाने में नियमानुसार दाखिल करा लिया गया है।

यह भी पढ़ें : अब हुई विकास दुबे के साले की छुट्टी

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0