यूपी में तीसरे चरण में महिलाओं के ऊपर अत्याचार करने वाले उम्मीदवारों की संख्या में उछाल

उत्तर प्रदेश  इलेक्शन  वॉच  एसोसिएशन फ़ॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म  ने उत्तर प्रदेश  विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे  चरण में चुनाव लड़ने वाले 627 में से 623 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विष्लेषण किया है..

Feb 15, 2022 - 08:32
Feb 15, 2022 - 09:02
 0  1
यूपी में तीसरे चरण में महिलाओं के ऊपर अत्याचार करने वाले उम्मीदवारों की संख्या में उछाल

अनिल शर्मा (Anil Sharma)

उत्तर प्रदेश  इलेक्शन  वॉच  एसोसिएशन फ़ॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म  ने उत्तर प्रदेश  विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे  चरण में चुनाव लड़ने वाले 627 में से 623 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विष्लेषण किया है जो 59 निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे है। वही 4 उम्मीदवारों के शपथपत्र स्पष्ट ना होने के कारण उनका विष्लेषण नहीं किया जा सका।उम्मीदवारों द्वारा घोषित आपराधिक मामले 623 में से 135 (22 %) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किये है वहीं गंभीर आपराधिक मामले 103 (17 %) है। 

उम्मीदवारों द्वारा घोषित आपराधिक मामले दलवार इस प्रकार है समाजवादी पार्टी के 58 मं  से 30 (52 %) ,बीजेपी के 55 में से 25 (46 %), बसपा के 59 में से 23 (39 %), काग्रेस के 56 में से 20 (36 % ) और  49 में से 11  (22 % )  आप पार्टी  के उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषत किये हैं। वही गंभीर आपराधिक मामले दलवार समाजवादी पार्टी 58 में से 21 (36 % ), बीजेपी के 55 में से 20 (36 % ), बसपा के 59 में से 18 (31 %), कांग्रेस के 56 में से 10 (18 % ) , और 49 में से 11 (22 %) आप पार्टी  के उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किये है।

यह भी पढ़ें - भाजपा नेता आलोक पांडेय को ग्रामीणों ने धक्का मारकर गाँव से खदेड़ा

तीसरे चरण में उम्मीदवारों द्वारा घोषित आपराधिक मामलों में पहले स्थान पर फर्रुखाबाद  से कांग्रेस के उम्मीदवार लुईस  खुर्शीद हैं जिनके ऊपर 17 मामले, दूसरे स्थान पर फिरोजाबाद  से समाजवादी पार्टी के सैफुर्रहमान उर्फ छुट्टन भाई  जिनके ऊपर 12 मामले और तीसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी के एटा विधानसभा क्षेत्र से जुगेन्द्र सिंह यादव जिनके ऊपर 11मामले दर्ज  है। 

11 उम्मीदवारों ने महिलाओं के ऊपर अत्याचार से सम्बन्धि मामले घोषित किये है इन 11 में से 2 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर बलात्कार (आईपीसी-376) से सम्बन्धित मामला घोषित किया है। 2 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर हत्या (आईपीसी-302) से सम्बन्धित मामले घोषत किये हैं। वही 18 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर हत्या का प्रयास (आईपीसी-307) से सम्बन्धित मामले घोषत किये हैं।उत्तर प्रदेश  विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में 59  में से 26 (44 %) संवेदनशील  निर्वाचन क्षेत्र है, जहाँ 3 या उससे अधिक उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किये है। 

यह भी पढ़ें - "राम" को जिताने "जानकी" उतरीं मैदान में

अगर हम करोड़पति उम्मीदवारों कि बात करे तो 623 में से 245 (39 %) तीसरे चरण में करोड़पति उम्मीदवार है। हमारे चुनाव में धनबल की भूमिका इस बात से स्पष्ट होती है कि सभी प्रमुख राजनीतिक दल धनी उम्मीदवारों को टिकट देते है करोड़पति उम्मीदवार दलवार की बात करे तो समाजवादी पार्टी के 58 में से 52 (90 % ), बीजेपी के 55 में से 48 (87 %), बसपा के 59 में से 46 (78 %), कांग्रेस के 56 में से 29 (52 %), और 49 में से 18  (37  %)  आप पार्टी  के उम्मीदवार करोड़पति हैं। जिनकी घोषित संपत्ति रू 1 करोड़ से ज्यादा है।

सबसे ज्यादा संपत्ति घोषित करने वाले शीर्ष  3 उम्मीदवारों में से पहले स्थान में समाजवादी पार्टी के जनपद झाँसी  से बबीना विधानसभा से उम्मीदवार यशपाल सिंह यादव है जिन्होने अपनी संपत्ति 70 करोड़ बतायी है दूसरे स्थान पर किदवई नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस के अजय कपूर है जिनकी संपत्ति 69 करोड़ हैं वहीं तीसरे स्थान पर कांग्रेस के आर्यानगर  से प्रमोद कुमार  है जिन्होने अपनी संपत्ति  45  करोड़ बतायी है। उत्तर प्रदेश  चुनाव 2022 के तीसरे चरण में उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति रू 2.82 करोड़ है। वही 248 (40 %) उम्मीदवारों ने अपनी देनदारी घोषित की हैI

यह भी पढ़ें - सपा सरकार बनने के तीन माह के अन्दर कराई जायेगी जातीय जनगणना - अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश  इलेक्शन वाच  एसोसिएशन  फॉर   डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने  उत्तर प्रदेश   विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे  चरण में 239 (38 %) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच घोषित की है। जबकि 357 (57%)  उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे ज्यादा घोषित की हैं। 5 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता डिप्लोमा धारक घोषित की हैं वहीं 13 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता साक्षर और 5 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता असाक्षर घोषित की है। 4 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता घोषित नहीं की हैI

241 (39%) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 25 से 40 वर्ष के बीच घोषित की हैं, जबकि 300 (48%) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 41 से 60 वर्ष के बीच घोषित की हैं 81(13%) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 61 से 80 वर्ष के बीच घोषित की हैं जबकि 1 उम्मीदवार ने अपनी आयु 83 वर्ष घोषित की हैं I उत्तर प्रदेश विधानसभा  चुनाव 2022 के तीसरे चरण में 96 (15%) महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैंI

यह भी पढ़ें - भाजपा से 3 बार, 1 बार बसपा से रहे विधायक व कैबिनेट मंत्री बादशाह सिंह ने थामा सपा का दामन

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 2
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 2
admin As a passionate news reporter, I am fueled by an insatiable curiosity and an unwavering commitment to truth. With a keen eye for detail and a relentless pursuit of stories, I strive to deliver timely and accurate information that empowers and engages readers.