कामदगिरि वन ब्लाक में हुआ वृक्षारोपण

लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, प्रमुख सचिव परिवहन व जनपद के वृक्षारोपण के नोडल अधिकारी राजेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय ने विकास खण्ड कर्वी अंतर्गत लक्ष्मण पहाड़ी वन ब्लाक कामदगिरि पर्वत परिक्रमा मार्ग के किनारे वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

Jul 6, 2020 - 12:57
 0  1
कामदगिरि वन ब्लाक में हुआ वृक्षारोपण
Plantation Kamadgiri Chitrakoot

राजकुमार याज्ञिक, चित्रकूट

राज्य मंत्री ने पीपल, प्रमुख सचिव ने कल्पवृक्ष तथा जिलाधिकारी ने बरगद का वृक्ष लगाकर प्रभागीय वनाधिकारी कैलाश प्रकाश व  ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरुण कुमार त्रिपाठी को निर्देश दिए कि जो वृक्ष लगाए जा रहे हैं इनकी देखरेख की जाए। यह वृक्ष सूखने न पाए। मंत्री ने कहा कि प्रभागीय वनाधिकारी व ग्राम प्रधान की प्रेरणा से ही यहां पर वृक्षा रोपण कराया गया है।

कामदगिरि पर्वत पर अधिकाधिक वृक्ष लगाए। ताकि हराभरा दिखे। उन्होंने कहा कि यहां पर लाखों श्रद्धालु आते हैं। वृक्ष लगने से यहां का स्थान और रमणीक होगा। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कर्वी अश्वनी कुमार पाण्डेय, प्रभागीय वनाधिकारी कैलाश प्रकाश, उप प्रभागीय वनाधिकारी आरके दीक्षित सहित संबंधित अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0