विद्युत निजीकरण के विरोध में आंदोलन के मद्देनजर कंट्रोल रूम स्थापित
बिजली निजीकरण के विरोध में संभावित आंदोलन को लेकर प्रशासन अलर्ट, जालौन और मीरजापुर में कंट्रोल रूम स्थापित

उत्तर प्रदेश में बिजली निजीकरण के विरोध में कर्मचारियों द्वारा 29 मई से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार को देखते हुए राज्य प्रशासन सतर्क हो गया है। जालौन और मीरजापुर जिलों में प्रशासन ने आवश्यक तैयारियां करते हुए कंट्रोल रूम स्थापित कर दिए हैं और विद्युत व्यवस्था को बनाए रखने के लिए व्यापक कदम उठाए हैं।
जालौन में कलेक्ट्रेट परिसर में कंट्रोल रूम स्थापित
जालौन जिले में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने विद्युत निजीकरण के विरोध में संभावित आंदोलन को लेकर कंट्रोल रूम स्थापित करने के आदेश जारी किए हैं। यह कंट्रोल रूम कलेक्ट्रेट उरई परिसर में बनाया गया है, जिसका दूरभाष नंबर 05162-257090 और मोबाइल नंबर 7307564677 है। कंट्रोल रूम में तीन अधिकारियों की शिफ्टवार तैनाती की गई है
-
चंद्र प्रकाश, बेसिक शिक्षा अधिकारी: प्रातः 06:00 से अपराह्न 02:00 बजे तक
-
गौरव यादव, जिला कृषि अधिकारी: अपराह्न 02:00 से रात्रि 10:00 बजे तक
-
अमरेन्द्र पौत्स्यायन: रात्रि 10:00 से प्रातः 06:00 बजे तक
जिलाधिकारी ने बताया कि कंट्रोल रूम का उद्देश्य सुचारू विद्युत आपूर्ति बनाए रखना और किसी भी संभावित विरोध प्रदर्शन पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करना है।
मीरजापुर में जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारियाँ
इसी क्रम में मीरजापुर में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने भी संभावित कार्य बहिष्कार से निपटने के लिए कमर कस ली है। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई समीक्षा बैठक में सभी उप जिलाधिकारियों और खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए जाएं और शिफ्टवार कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने पावर स्टेशन, ट्रांसफार्मर अनुरक्षण केंद्रों और भंडार गृहों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, प्राइवेट लाइनमैन, संविदा तकनीशियन, आईटीआई व पॉलिटेक्निक के प्रशिक्षित युवाओं, तथा नगर निकायों के विद्युत कर्मियों की सूची बनाकर आवश्यकतानुसार तैनाती सुनिश्चित करने को कहा गया है।
हर विद्युत स्टेशन पर लेखपालों की भी ड्यूटी लगाई जाएगी ताकि समन्वय बना रहे। साथ ही, पेयजल परियोजनाओं और अस्पतालों के फीडरों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। जिला मुख्यालय पर एक इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर भी स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष नंबर 05442-256357 है।
What's Your Reaction?






