अध्यक्ष ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर पूछी समस्याएं

महिला कल्याण निगम अध्यक्ष राज्य मंत्री स्तर कमलावती सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई...

Jul 10, 2025 - 11:11
Jul 10, 2025 - 11:11
 0  4
अध्यक्ष ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर पूछी समस्याएं

चित्रकूट। महिला कल्याण निगम अध्यक्ष राज्य मंत्री स्तर कमलावती सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने महिला कल्याण विभाग की निराश्रित महिला पेंशन योजना में बताया कि 14949 महिला पेंशन की किश्त जा चुकी है। जीरो पॉवर्टी में 54 पात्र व 27 अपात्र लाभार्थी है।

इसी प्रकार कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना कॉविड व सामान्य की जानकारी देते हुए मुख्य योजना के रूप में वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड हेल्पलाइन और हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन द्वारा 57 जागरूकता कराए गए। जिसमें 150 आवेदन कराए गए। इसी प्रकार दिव्यांगजन अधिकारी ने बताया कि 7116 पेंशन में से 254 को वितरण हो चुका है और  शादी का अनुदान दिया गया तथा कैंप जागरूकता के तहत 46 दिव्यांग में से 26 को सहायक उपकरण व प्रमाण पत्र दिए गए। पांच वर्ष से कम बच्चों के लिए सर्जरी के लिए बजट मंगाया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में 817 प्राथमिक विद्यालय, 252 उच्च प्राथमिक विद्यालय, 153 कंपोजिट विद्यालय हैं। जिसमें लगभग एक हजार बच्चों का नामांकन हो चुका है तथा 1 जुलाई से 15 जुलाई तक स्कूल चलो अभियान भी चलाए जाना है। समाज कल्याण विभाग द्वारा जानकारी दी गई के राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ के तहत पीड़ितों को 30 हजार दिया जाना है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 324 विवाह का लक्ष्य इस वित्तीय वर्ष में मिला है। जिसके तहत नवंबर में विवाह कराए जाने की योजना बनाई गई है। खाद्य रसद विभाग द्वारा जानकारी मिली कि दुकानों में महिलाओं को 20 प्रतिशत आरक्षण मिला है। 24403 जिले में राशन कार्ड बनाए गए। बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा बताया गया कि जिले में 1088 आंगनबाड़ी केंद्र है। जिसमें 1030 आंगनबाड़ी कार्यकत्री तैनात हैं। 15 हजार लाभार्थी आधार सत्यापित हैं। जनपद में दो प्रकार के पोषाहार दिए जाते हैं। मातृ वंदना योजना के तहत 7459 लाभार्थी है। श्रम विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि बाल श्रम में 114 बालकों को पिछले वर्ष 12 बच्चों को इस वर्ष चिन्हित किया गया है। वेलफेयर टीम द्वारा भवन निर्माण का रजिस्ट्रेशन भी कराया जाता है। एनआरएलएम विभाग द्वारा जानकारी दी गई की समूह की महिलाओं द्वारा अस्पताल में कैंटीन और आकांक्षा स्टोर खोले जाते हैं। तथा कर्वी में उत्पादन इकाई बनाई गई है। पुलिस विभाग द्वारा बताया गया कि महिला संबंधी 164 मुकदमे पंजीकृत है जिसमें से 115 का निस्तारण हो चुका है 49 पेंडिंग है तथा रानी लक्ष्मीबाई में 23 प्रकरण प्राप्त हुए जिसमें 13 पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए तथा 12 प्रकरण डीपीओ कार्यालय द्वारा कार्यान्वयन में है । इसी प्रकार अन्य विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग की जानकारी लेते हुए अध्यक्ष द्वारा विभागों में किए गए कार्यों की समीक्षा के बाद आ रही समस्याओं के बारे में पूछा गया तथा उनको निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम की समाप्ति अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह भेंट कर की गई। इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता, महिला कल्याण विभाग से हाफ फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन की टीम, वन स्टाफ सेंटर चाइल्ड हेल्पलाइन, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0