विश्व युवा कौशल दिवस का हुआ आयोजन, प्रशिक्षार्थियो को दिए गए प्रशस्ति पत्र

विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर कौशल प्रर्दशनी का आयोजन, रोजगार मेला में सेवायोजित अभ्यर्थियों को...

Jul 16, 2025 - 10:17
Jul 16, 2025 - 10:18
 0  4
विश्व युवा कौशल दिवस का हुआ आयोजन, प्रशिक्षार्थियो को दिए गए प्रशस्ति पत्र

कौशल का महत्व समझे और आगे बढ़े युवा : डीएम

चित्रकूट। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर कौशल प्रर्दशनी का आयोजन, रोजगार मेला में सेवायोजित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण, सेवायोजित युवाओं को ’कौशल यूथ आइकॉन सम्मान एवं उत्कृष्ट उद्यमियों, प्रशिक्षण प्रदाताओं का सम्मान समारोह कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, जिला कोआपरेटिव बैंक बांदा चित्रकूट अध्यक्ष पंकज अग्रवाल एवं मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर की उपस्थिति में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग द्वारा आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि विश्व युवा कौशल दिवस मनाया जा रहा है। जिसमें शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं को संचालित करके युवा बेरोजगारों को रोजगार से कैसे जोड़े कार्य किया जा रहा है। स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से विभिन्न तकनीकी प्रशिक्षण देकर युवाओं को रोजगार दिलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी लोग जो नई-नई तकनीकी लागू हो रही है उनमें प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार से जुड़े उन्होंने कहा कि कंप्यूटर का जो मैन्युअल सीट पर कार्य होता था अब वह बदल रहा है। सॉफ्टवेयर नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से लागू किया जा रहा है। उन टेक्नोलॉजी का प्रशिक्षण प्राप्त कर इस्तेमाल करें और आगे बढ़े। परिश्रम ही सबसे महत्वपूर्ण है। खुद को अपडेट रखें। कंपनियां जो अच्छा कार्य वर्कर करता है उसके कर्तव्यों को समझ कर उसे जिम्मेदारी मिलती है। सभी युवा अपने समय को बर्बाद न करें। कौशल का महत्व समझे और आगे बढ़कर कार्य करें। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जितेंद्र कुमार शुक्ला ने डीएम सहित जनप्रतिनिधियों का पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत करते हुए कहा कि आज विश्व युवा कौशल दिवस युवाओं को कौशल विकास के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए मनाया जा रहा है यह दिवस प्रत्येक वर्ष 15 जुलाई को मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि जनपद में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा युवाओं को दीर्घकालीन एवं अल्पकालीन रोजगार परक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। दीर्घकालीन प्रशिक्षण का संचालन जनपद में स्थित तीन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों एवं छह निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा किया जा रहा है जिसमें छह माह से लेकर दो वर्ष तक के विभिन्न 26 व्यवसाय संचालित है। जिसमें प्रत्येक वर्ष 800-900 युवा प्रशिक्षित हो रहे हैं। इसके अतिरिक्त सेवा क्षेत्र की आवश्यकताओं के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश कौशल विकास द्वारा विभिन्न ट्रेडों के माध्यम से तीन माह से छह माह तक के अल्पकालीन प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसके अलावा यूपीएसडीएम द्वारा संचालित प्रमुख योजनाओं में जो जनपद में संचालित हो रही है उनमें स्टेट स्किल डेवलपमेंट, पीएमकेबी वाई आदि योजनाएं संचालित है उन योजनाओं पर भी युवा बेरोजगारों को प्रशिक्षण दिलाकर रोजगार से जोड़ा जा रहा।

इसके बाद डीएम व जनप्रतिनिधियों ने जनपद में ’स्किल यूथ आईकॉन के रूप में सेवायोजित प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। पांच युवा बेरोजगारों को ’नियुक्ति पत्र’ का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रबंधक कौशल विकास मिशन अरुणेंद्र शुक्ला, प्रशिक्षक आईटीआई धीरेंद्र कुमार सहित प्रशिक्षणार्थी तथा अभिभावक मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0