बाँदा : जिला महिला अस्पताल में फिर शुरू होगी ओटी व सोनोग्राफी सेवा

मातृ शिशु मृत्युदर में कमी लाने के लिए संचालित क्वालिटी एश्योरेंस प्रोग्राम के तहत संचालित योजनाओं व स्वास्थ्य सेवाओं का राज्य स्तरीय टीम ने दो दिवसवीय..

Dec 11, 2020 - 13:17
Dec 11, 2020 - 14:24
 0  1
बाँदा : जिला महिला अस्पताल में फिर शुरू होगी ओटी व सोनोग्राफी सेवा
  •  जिला महिला अस्पताल में फिर शुरू होगी ओटी व सोनोग्राफी सेवा

मातृ शिशु मृत्युदर में कमी लाने के लिए संचालित क्वालिटी एश्योरेंस प्रोग्राम के तहत संचालित योजनाओं व स्वास्थ्य सेवाओं का राज्य स्तरीय टीम ने दो दिवसवीय निरीक्षण किया। जिला महिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए टीम ने जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह व अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. आरबी गौतम से मुलाकात की। जिलाधिकारी ने प्रदेश स्तर पर भी सहयोग का भरोसा दिलाया।

यह भी पढ़ें - बाँदा के ऐतिहासिक भूरागढ़ किला का पूरा इतिहास, जानिये यहाँ

नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस) के तहत प्रदेश स्तरीय दो सदस्यीय टीम ने यहां जिला महिला अस्पताल का चेकलिस्ट के अनुसार निरीक्षण किया। क्वालिटी एश्योरेंस राज्य सलाहकार डा. कमल मिश्रा और मंडलीय सलाहकार डा. राजेश पटेल (झांसी) ने ओपीडी, लेबर रूम, आपरेशन थ्रिएटर, एसएनसीयू वार्ड, पैथालाजी, फार्मेसी स्टोर, जनरल एडमिन इत्यादि का निरीक्षण किया। वहां मिली बेतरतीब चीजों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड में जल्द मेमू ट्रेनें दौड़ाने की तैयारी, लीजिये पूरी जानकारी

उन्होंने बंद पड़े आपरेशन थ्रिएटर व सोनोग्राफी को पुनः चालू कराने और महिला अस्पताल के पृथक प्रवेश द्वार इत्यादि बिंदुओं पर डीएम व अपर निदेशक से चर्चा की। जिलाधिकारी ने प्रदेश स्तर से भी सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया है।

  • रोजाना लगभग 150 मरीजों को मिलेगा दोनों सेवाओं का लाभ 

डा. कमल ने बताया कि ओटी सेवा चालू होने से रोजाना 4-5 मरीज व सोनीग्राफी से रोजाना लगभग 130-150 मरीजों को लाभ मिलेगा। मौजूदा समय में महिला अस्पताल में 30 बेड हैं। इसकी क्षमता बढ़ाकर 50 बेड करने एवं स्टाफ की कमी को देखते हुए मानव संसाधन उपलब्ध कराने के लिए परिवार कल्याण महानिदेशक से अनुरोध करेंगी। जिससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जा सके। साथ ही जिला महिला अस्पताल को एनक्यूएएस व लक्ष्य सर्टीफिकेट मिल सके। निरीक्षण के दौरान मंडलीय सलाहकार क्वालिटी एश्योरेंस डा. तरन्नुम सिद्दीकी, मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. ऊषा सिंह, डीसीक्यूए डा. सत्येंद्र शुक्ला, क्वालिटी मैनेजर डा. प्रमोद सिंह, डा. एचएन सिंह, डा. संजीव वर्मा सहित स्टाफ मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें - बांदा शहर के पांच चौराहों का होगा सौंदर्यीकरण

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0