आध्यामिक महत्व रखने वाले रुद्राक्ष और सिंदूर के लगेंगे पौधे
जुलाई के पहले सप्ताह से शुरू हो रहे वृहद पौधरोपण अभियान में पहली बार जिले में सिंदूर और रुद्राक्ष जैसे दुर्लभ पौधों...

जालौन। जुलाई के पहले सप्ताह से शुरू हो रहे वृहद पौधरोपण अभियान में पहली बार जिले में सिंदूर और रुद्राक्ष जैसे दुर्लभ पौधों का रोपण किया जाएगा। साथ ही गांव-गांव में ग्राम वन बनाने की भी तैयारी है।
यह भी पढ़े : सीएम याेगी ने लखनऊ में तीन दिवसीय 'उत्तर प्रदेश आम महोत्सव- 2025' का किया शुभारंभ
दरअसल, शासन से मिले लक्ष्य के सापेक्ष इस बार शुरु हो रहे पौधरोपण अभियान के अंतर्गत जिले में 94 लाख पौधे रोपित किए जाने हैं। इसमें 60 प्रतिशत पौधरोपण वन विभाग करेगा। शेष कार्य अन्य विभागों को सौंपा गया है। वन विभाग ने विशेष प्रयास कर 100-100 रुद्राक्ष और सिंदूर के पौधे मंगवाए हैं। जिन्हें जिले के उच्च अधिकारियों और चयनित वन क्षेत्रों में रोपित किया जाएगा। इसके अलावा ग्राम स्तर पर वन क्षेत्र बनाने की पहल शुरू की जाएगी।
यह भी पढ़े : मध्य प्रदेश में लगातार बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात, आज 30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
डीएफओ प्रदीप ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस बार जिले में 94 लाख पौधे रोपित किए जाने हैं। इससे 60 प्रतिशत पौधरोपण वन विभाग करेगा। वन विभाग ने इस बार 100-100 रुद्राक्ष और सिंदूर के पौधे मंगवाए हैं। जिन्हें जिले के उच्च अधिकारियों और चयनित वन क्षेत्रों में रोपित किया जाएगा। इस अभियान में थीम आधारित विशेष वनों की स्थापना की जाएगी। इनमें से शौर्य वन, एकता वन, अटल वन, त्रिवेणी वन, गोपाल वन, ग्राम वन, खाद्य वन, ऑक्सी वन, बाल वन, युवा वन, प्रेम वन, शक्ति वन, रक्षा बंधन वन शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार
What's Your Reaction?






