कोल्डचेन प्वांइट पर सभी प्रकार की वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध : सीएमओ
वित्तीय वर्ष 2025-26 में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत माह अप्रैल से अक्टूबर 2025 तक (कुल सात माह) में जनपद के...
बताया कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत सात माह में हुआ कुल 80293 लाभार्थियों का हुआ टीकाकरण
चित्रकूट। वित्तीय वर्ष 2025-26 में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत माह अप्रैल से अक्टूबर 2025 तक (कुल सात माह) में जनपद के कुल 80293 लाभार्थियों का टीकाकरण कराया गया। जिसके तहत बच्चो को काली खॉसी, गला घोटू, निमोनिया, पोलियो, हेपेटाइटिस, टीबी, टिटेनस, मिजिल्स रूबेला, दस्त सहित कुल 12 गम्भीर बीमारियो का टीका लगाया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग नगर एवं ग्रामीण स्तर पर सर्वे कार्य के बाद तैयार कार्य योजना के अनुसार टीकाकरण सत्र आयोजित करता है। इसके बाद आयोजित टीकाकरण सत्र में लाभार्थियो को लाने के लिए आशा, ऑगनवाड़ी कार्यकत्री को लगाया जाता है। टीकाकरण करने के पूर्व लाभार्थियो को टीकाकरण से सम्बन्धित समस्त जानकारी दो दिन पहले बुलावापर्ची के माध्यम से एवं ऑनलाइन यूविन पोर्टल के माध्यम से लाभार्थी के रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर भी प्राप्त करायी जाती है ताकि कोई भी लाभार्थी टीकाकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य से वंचित न हो और लाभार्थी को समस्त गम्भीर बीमारियों से बचाया जा सके तथा शासन की मंशानुसार जनपद के लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की जा सके। बताया कि विगत सात माह में कुल 15582 गर्भवती महिलाओं को टीडी-द्वितीय खुराक एवं बूस्टर खुरॉक, 0 से 01 वर्ष तक के 15313 बच्चों को एमआर की प्रथम खुरॉक, 01 वर्ष से ऊपर आयु के 14341 बच्चों को एमआर की द्वितीय खुरॉक एवं 35507 किशोर एवं किशोरियों को टीडी-10 एवं टीडी-16 की खुरॉक दी गई है।
बताया कि टीकाकरण के लिए कुल सात माह में 7953 टीकाकरण सत्र नगर एंव ग्रामीण स्तर पर आयेाजित किये जा चुके है। इस प्रकार औसतन एक माह में लगभग 1100 टीकाकरण सत्र ब्लॉक चिकित्सा इकाईयों एवं शहरी इकाई पर कार्ययोजना तैयार कर एएनएम की संख्या के अनुसार आयोजित किये जा रहे है। इस दौरान ब्लॉक स्थित चिकित्सा इकाईयो में संचालित कोल्डचेन प्वांइट पर सभी प्रकार की वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहती है। जिसकी जानकारी इविन पोर्टल में कोल्डचेन मैनेजर द्वारा प्रतिदिन सत्र आयोजित होने के पूर्व भरी जा रही है। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2025-26 के विगत सात में ईकवच पोर्टल के अनुसार कुल 608577 आभा आईडी तैयार की गई है। साथ ही एचएमआईएस पोर्टल के अनुसार 16515 गर्भवती महिलाओं की खून की जॉच की गई है।
उन्होंने सभी जनपद वासियों से अनुरोध किया है कि टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत अपने बच्चो को जन्म के समय, एक वर्ष के भीतर एवं पांच वर्ष आयु की सभी प्रकार की वैक्सीन की बूस्टर खुरॉक दिलाये जाने में अपना सहयोग प्रदान करे ताकि बच्चो को कालीखॉसी, गलाघोटू, निमोनिया, पोलियो, हेपेटाइटिस, टीबी, जेई, टिटेनस, मिजिल्स रूबेला, दस्त सहित कुल 12 गम्भीर बीमारियो से बचाया जा सके।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
