फल एवं सब्जियो कें पोषण एवं आजीविका पर कृषि विश्वविद्यालय में होंगे विभिन्न कार्यक्रम

फल एवं सब्जियो के महत्व के दृष्टिगत कृषि विष्वविद्यालय बाँदा के उद्यान महाविद्यालय में 25 दिसम्बर, 2021 कों एक विस्तृत कार्यक्रम..

फल एवं सब्जियो कें पोषण एवं आजीविका पर कृषि विश्वविद्यालय में होंगे विभिन्न कार्यक्रम
फाइल फोटो

फल एवं सब्जियो के महत्व के दृष्टिगत कृषि विष्वविद्यालय बाँदा के उद्यान महाविद्यालय में 25 दिसम्बर, 2021 कों एक विस्तृत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन सयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 2021 को फल एवं सब्जियों का वर्ष घोषित किये जाने के उपलक्ष्य में किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड में किसानों के अथक प्रयास से पराली जलाने की घटनाओं में भारी कमी आई

कार्यक्रम का मुख्य उद्देष्य पोषण, स्वास्थ एवं आजीविका सुरक्षा के लिये फल एवं सब्जियाँ, के महत्व को बताना है। इस कार्यक्रम कें मुख्य अतिथि डा. तुषार कान्त बेहरा, निदेशक, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी होगें। 

इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताये जैसे- ऑनलाइन उद्यान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, औद्यानिक फसलो की प्रतियोगिता में बाग, किचन गार्डेन एवं गमलो में उगाये गये फलो सब्जियों, फलों तथा सब्जियो  से बनाये गये प्रसंस्कृत पदार्थ, शहद, पान, गमले मे लगे हुये पत्तीदार तथा बहुवर्षीय पुष्प प्रतियोगिता, गमले मे लगे हुये एक वर्षीय पुष्प प्रतियोगिता, पुष्प सज्जा, पुष्पो द्वारा बनाई गयी रंगोली, पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही प्रदर्शनी के लिये छात्र छात्राओ द्वारा विभिन्न फलो व सब्जियो के साथ साथ फसलो का स्टाल भी लगाया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति  डा. नरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा किया जायेगा। 

यह भी पढ़ें - बुन्देलखण्ड की जलवायु वानिकी एवं कृषि वानिकी के लिये हुआ महत्वपूर्ण समझौता

कार्यक्रम के माध्यम से इस क्षेत्र के युवाओं, माताओं, बच्चो में पोषक तत्व, स्वास्थ एवं आजीविका में कैसे सुधार किया जाये इस पर विस्तृत चर्चा भी की जायेेगी। इस कार्यक्रम में बुन्देलखण्ड परिक्षेत्र के विभिन्न जिलो के औद्यानिकी फसलो के प्रगतिशील किसान एवं छात्रों के साथ साथ अन्य लोगो भी सहभागिता कर सकेगे।

कार्यक्रम के आयोजक डा. सत्यव्रत द्विवेदी, अधिष्ठाता, उद्यान महाविद्यालय ने बताया कि इस सगोष्ठी में ज्यादा से ज्यादा स्थानीय नागरिक, कृषक, महिलायें, छात्र छात्रायें  विभिन्न प्रतियोगिताओ के साथ साथ कार्यक्रम मे शामिल होकर फल एव सब्जी सम्बन्धित जानकरी एवं नवीन तकनीकी का लाभ उठाये। कार्यक्रम एवं कार्यक्रम मे आयोजित होने वाले विभिन्न प्रतियोगितो एवं प्रदर्शनी सम्बन्धित जानकारी के लिये उद्यान महाविद्यालय अथवा सहायक प्राघ्यापक,  कृष्णा सिंह तोमर से उनके मोबाईल नम्बर 9862577495 पर सम्पर्क किया जा सकता हैं।

यह भी पढ़ें - कृषकों के आय में वृद्धि तभी सम्भव है जब गुणवत्तायुक्त बीजों प्रयोग किया जाये

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1